Gujarat Titans (GT) vs Delhi Capitals (DC): इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-35 में गुजरात टाइटन्स (GT) का सामना दिल्ली कैपटिल्स (DC) से हुआ. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी. लेकिन गुजरात के विकेटकीपर जोस बटलर का एक कैच सुर्खियों में है, जिसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.
बटलर की ये फुर्ती देखकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान खुद को नहीं रोक सके. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'जोस बटलर द्वारा इस सीज़न का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर कैच!'
अब जानें कैसे पकड़ा कैच
मैच का 18वां ओवर लेकर प्रसिद्ध कृष्णा आए थे. इस ओवर की दूसरी गेंद पर विप्राज निगम को कृष्णा ने गेंद फेंकी. गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विकेटों के पीछे गई. बटलर ने अपनी दाहिनी ओवर डाइव लगाकर शानदार कैच लपका. इस ओवर की पहली गेंद पर प्रसिद्ध ने अक्षर पटेल का विकेट झटका था.
गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग-11: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, आर. साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11: अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार.