scorecardresearch
 

Gautam Gambhir Vs Shahid Afridi: 'यहीं हाथापाई ना हो जाए', गौतम गंभीर और शाहिद आफरीदी ने मिलाए हाथ, तो फैन्स ने लिए मजे

कतर में खेले जा रहे लीजेंड लीग क्रिकेट मास्टर्स टूर्नामेंट में शुक्रवार को पहला मैच इंडियन महाराज और एशिया लायंस के बीच हुआ. मुकाबले में इंडियंस महाराज टीम को 9 रनों से हार झेलनी पड़ी. इस टूर्नामेंट में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी एशिया टीम की कमान संभाल रहे हैं. जबकि गौतम गंभीर इंडियन टीम के कप्तान हैं.

Advertisement
X
Gautam Gambhir and Shahid Afridi.
Gautam Gambhir and Shahid Afridi.

Gautam Gambhir Vs Shahid Afridi: कतर में लीजेंड लीग क्रिकेट मास्टर्स टूर्नामेंट का आगाज हो गया है. शुक्रवार (10 मार्च) को पहला मैच इंडियन महाराज और एशिया लायंस के बीच खेला गया. इस टूर्नामेंट में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी एशिया टीम की कमान संभाल रहे हैं. जबकि गौतम गंभीर इंडियन टीम के कप्तान हैं.

पहले मुकाबले में इंडियंस महाराज टीम को 9 रनों से हार झेलनी पड़ी. मैच में 50 बॉल पर 73 रन बनाने वाले एशिया टीम के मिस्बाह उल हक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इंडियन टीम के लिए गौतम गंभीर ने 39 बॉल पर 54 रनों की पारी खेली.

सोशल मीडिया पर फैन्स ने लिए मजे

इस मैच में टॉस के समय एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. दरअसल, टॉस के दौरान आफरीदी ने गौतम गंभीर से हाथ मिलाया. उस वक्त गौतम का चेहरा काफी गंभीर नजर आया. उन्होंने आफरीदी से आंख तक नहीं मिलाई.

इसके फोटो-वीडियो वायरल होने के बाद फैन्स ने जमकर मजे भी लिए. एक यूजर ने तंज कसते हुए कहा कि दो बेस्ट फ्रेंड मिलते हुए. जबकि दूसरे यूजर ने कहा- यहीं पर हाथापाई ना हो जाए. इस मैच में भी कई वाकये हुए, जब गंभीर और आफरीदी के बीच तनातनी देखने को मिली.

Advertisement

इंटरनेशनल मैचों में भी दिखी थी गरमा-गर्मी

बता दें कि जब गंभीर और आफरीदी इंटरनेशनल मैच खेलते थे और भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होता था, तब इन दोनों प्लेयर्स के बीच भी काफी गरमा-गर्मी देखने को मिलती थी. कई बार तो काफी मुश्किल स्थिति खड़ी हो जाती थी. एक बार गंभीर और आफरीदी के बीच हाथापाई की नौबत तक आ गई थी. मगर साथी खिलाड़ियों और अंपायर ने मामला शांत कराया था.

 

Advertisement
Advertisement