भारतीय तेज गेंदबाज श्रीसंत ने 39 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. श्रीसंत ने घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है. श्रीसंत ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में उतरे थे. उन्होंने केरल के लिए मेघालय के खिलाफ एक मुकाबला खेला था. केरल रणजी ट्रॉफी के टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहा. मेघालय के खिलाफ श्रीसंत ने पहली पारी में 2 विकेट हासिल किए वहीं दूसरी पारी में उनके हाथ कोई भी सफलता नहीं लगी. श्रीसंत भारतीय क्रिकेट के विवादित चेहरों में भी शामिल हैं.
आईपीएल का चर्चित थप्पड़ कांड
साल 2008 के पहले इंडियन प्रीमियर लीग सीजन में श्रीसंत के साथ सबसे पहला विवाद जुड़ा. इस सीजन में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबले के बाद मुंबई के तत्कालीन कप्तान हरभजन सिंह ने उन्हें थप्पड़ रसीद कर दिया.
यह वाकया तब हुआ जब मुकाबले के बाद सभी खिलाड़ी एक दूसरे का अभिवादन कर रहे थे, उसी बीच भज्जी ने श्रीसंत को चांटा मार दिया था. भज्जी का कहना था कि उस वक्त वह श्रीसंत के रिएक्शन को देखकर खुद को काबू नहीं कर पाए थे और उन्होंने श्रीसंत थप्पड़ जड़ दिया था.
इस थप्पड़ कांड के बाद हरभजन सिंह को पूरे सीजन के लिए बैन कर दिया गया था. इसके साथ ही IPL कमिश्नर सुधीर नानावटी की जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद हरभजन को उनके व्यवहार के बाद 5 वनडे मुकाबले के लिए भी बैन कर दिया गया था.
स्पॉट फिक्सिंग में फंसे श्रीसंत
तेज गेंदबाज श्रीसंत की जिंदगी का सबसे बुरा अध्याय IPL के 6वें सीजन में आया, उस वक्त उन पर स्पॉट फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप भी लगे जिसके बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की तरफ से लाइफ बैन भी झेलना पड़ा. श्रीसंत के साथ इस विवाद में अजित चंडिला, अंकित चव्हाण का नाम भी सामने आया था. उन्हें कुछ दिन हिरासत में भी रहना पड़ा, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने बोर्ड को खिलाड़ियों पर लगे बैन पर दोबारा विचार करने का आदेश दिया था. बोर्ड ने तब श्रीसंत का बैन 7 साल तक कर दिया था.
कई बार मिली वॉर्निंग
इन चर्चित विवादों के अलावा भी श्रीसंत के नाम कई विवाद सामने आए हैं. केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने भी श्रीसंत के कोड ऑफ कंडक्ट का पालन न करने की वजह से एक बार वॉर्निंग जारी की थी, उस वक्त वह कन्नूर में हो रहे केरल क्रिकेट के कैंप में शामिल नहीं हो पाए थे. इसके अलावा भी कई बार श्रीसंत को मुकाबलों के बाद मैच रेफरी और अंपायर की तरफ से वॉर्निंग मिली है.
उनका बैन 13 सितंबर 2020 को खत्म हुआ जिसके बाद वह लगातार केरल की तरफ से घरेलू क्रिकेट में अपने हाथ आजमा रहे थे. श्रीसंत ने अब 39 साल की उम्र में युवा खिलाड़ियों को मौके देने के लिए घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है. श्रीसंत ने अपने करियर में 74 फर्स्ट क्लास मुकाबले, 92 लिस्ट ए और 62 टी-20 मुकाबले खेले हैं. श्रीसंत ने भारतीय़ टीम के लिए भी 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी-20 मुकाबले खेले हैं.