इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस वक्त वेस्टइंडीज के दौरे पर है. इस दौरे पर इंग्लैंड की टीम तीन टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेलेगी. पहला टेस्ट एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. 8 मार्च से शुरू हुए पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर शिकंजा कसा.
केमार रोच, जेसन होल्डर और जेयडेन सेल्स के सामने इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर एक बार फिर से फेल रहा. एशेज सीरीज में विफल रहने के बाद इंग्लैंड के कई पूर्व खिलाड़ियों ने इंडियन प्रीमियर लीग पर दोष मढ़ा था.
इरफान ने बेयरस्टो के बहाने ली चुटकी
अब इसी को लेकर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने चुटकी लेते हुए एक ट्वीट किया है. इंग्लैंड को पहले दिन जॉनी बेयरस्टो ने संभाला, उनकी शतकीय पारी की बदौलत ही इंग्लैंड पहले दिन ऑलआउट के खतरे से बची थी. बेयरस्टो ने 109 रनों की पारी खेलकर पहले दिन इंग्लैंड को स्कोर 268 रनों तक पहुंचाया. इरफान ने ट्वीट करते हुए सवाल किया कि, 'क्या जॉनी बेयरस्टो IPL खेलते हैं?' जॉनी बेयरस्टो अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद के अहम खिलाड़ी रहे हैं, अब वह पंजाब किंग्स के साथ हैं.
एशेज सीरीज में हार के बाद इंग्लैंड के कई पूर्व क्रिकेटरों ने इंग्लैंड के प्रदर्शन के साथ उनके IPL में प्रतिनिधित्व को लेकर भी सवाल खड़े किए थे. माइक एथर्टन के साथ-साथ पूर्व कप्तान डेविड गॉवर और साथ ही कई बड़ी हस्तियों ने इस मामले को लेकर चिंता जाहिर की थी.
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में उतरी ग्यारह में जॉनी बेयरस्टो (पंजाब किंग्स) और मार्क वूड (लखनऊ सुपर जायंट्स) के अलावा कोई और खिलाड़ी लीग का हिस्सा नहीं है. बेयरस्टो ने इंग्लैंड को विंडीज के खिलाफ पहली पारी में अपनी बल्लेबाजी से खतरे से बाहर निकाला.
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों ने पारी की बेहतरीन शुरुआत करते हुए इंग्लैंड के पहले 4 विकेट 48 रनों में ही निकाल लिए थे. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट भी मात्र 13 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए थे. बेन स्टोक्स ने 36 रनों की पारी खेल बेयरस्टो का थोड़ी देर साथ निभाया था. जिसके बेयरस्टो ने विकेटकीपर बेन फोक्स (42) के साथ मिलकर 99 रनों की साझेदारी की और स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक बेयरस्टो (109) और क्रिस वोक्स (24) क्रीज पर डटे हैं.