scorecardresearch
 

Team India ODI World Cup: टीम इंडिया के लिए ये 5 प्लेयर बन सकते हैं गेमचेंजर, पक्की करेंगे वनडे वर्ल्ड कप में जीत!

वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया विकल्पों की तलाश में भी है. मौजूदा पूल के अंदर और बाहर कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं, जो वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की किस्मत बदल सकते हैं. अगर मौका मिलता है तो ये खिलाड़ी धमाल के लिए तैयार हैं...

Advertisement
X
श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ (फाइल फोटो)
श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ (फाइल फोटो)

टीम इंडिया अब बांग्लादेश दौरे की तैयारियों में जुटी है और 4 दिसंबर से वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है. इस सीरीज को एक तरह से अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के काउंटडाउन से भी जोड़ा जा रहा है. क्योंकि इस सीरीज में टीम इंडिया के सभी बड़े और सीनियर खिलाड़ी खेल रहे हैं, यह काफी अरसे बाद हो रहा है जब किसी वनडे सीरीज में रोहित-कोहली-राहुल जैसे खिलाड़ी एक साथ खेल रहे हों.

लेकिन इन सबसे इतर अगर वनडे वर्ल्ड कप 2023 की बात करें तो कुछ ऐसे नाम हैं जो टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े गेमचेंजर साबित हो सकते हैं. फिर चाहे वह अभी स्क्वॉड का हिस्सा हो या फिर टीम में एंट्री का इंतज़ार कर रहे हों. हम ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के नाम आपको बताने जा रहे हैं, जिनकी एंट्री टीम इंडिया में धमाकेदार टर्निंग प्वाइंट बन सकती है. 

1.    उमरान मलिक- जम्मू एक्सप्रेस के नाम से मशहूर उमरान मलिक ने अपनी रफ्तार से हर किसी को हैरान कर दिया था. लगातार 145 KMPH से अधिक की रफ्तार से फेंकने वाले उमरान मलिक ने टी-20 और वनडे में भारत के लिए डेब्यू कर लिया है, लेकिन उन्हें लगातार मौका नहीं मिल रहा है. भारत को वनडे में अगर धमाल करना है तो उमरान को मौके देकर तैयार करना होगा. ताकि वर्ल्ड कप में वह भारत की सरजमीं पर ही अपनी रफ्तार से विरोधियों को घुटनों के बल ला दें. 

Photo: Getty


2.    सूर्यकुमार यादव- टी-20 फॉर्मेट में तो सूर्यकुमार यादव ने अपनी काबिलियत साबित कर दी है और अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों को पछाड़ दिया है. लेकिन वनडे क्रिकेट में अभी सूर्या से धमाल की उम्मीद बाकी है, हालांकि वह टीम के लिए गेमचेंजर साबित हो सकते हैं. नंबर-5 पर आकर सूर्यकुमार यादव तेज़ी से रन बटोर सकते हैं और जो काम कुछ वक्त पहले सुरेश रैना करते थे, उसी रोल को आगे बढ़ा सकते हैं. 

क्लिक करें: अभी नहीं तो कभी नहीं! वनडे वर्ल्ड कप के लिए अभी से तैयारी जरूरी, इन 15 को दो जिम्मेदारी

3.    पृथ्वी शॉ- टीम इंडिया के इस युवा ओपनर को पिछले कुछ वक्त से नज़रअंदाज़ किया जा रहा है, घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाने और बेहतर स्ट्राइक रेट के बावजूद पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया में नहीं चुना गया. ना किसी वनडे सीरीज और ना ही टी-20 सीरीज में पृथ्वी शॉ को मौका दिया गया, जबकि भविष्य को देखते हुए उनको लेकर कई एक्सपर्ट सलाह दे चुके हैं. पृथ्वी शॉ का लिस्ट-ए क्रिकेट में रिकॉर्ड दमदार है और वह 50 से अधिक की औसत से रन बनाते हैं. पृथ्वी शॉ टॉप ऑर्डर में भारत के लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं जो तेजी से रन बटारने के साथ-साथ लंबी पारी खेलने में सक्षम हैं.

Advertisement


4.    श्रेयस अय्यर- टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, शिखर धवन जैसे बड़े नामों से भरा हुआ है, लेकिन मिडिल ऑर्डर में संकट है. ऐसे संकट में श्रेयस अय्यर सामने निकलकर आए हैं, उन्हें वनडे क्रिकेट में जब भी मौका मिला है वह रन बनाने में कामयाब साबित हुए हैं. श्रेयस अय्यर वनडे क्रिकेट में 36 मैच खेले हैं और 1428 रन बना चुके हैं, उनका औसत करीब 50 का रहा है. इस छोटे से करियर में श्रेयस 2 शतक, 13 अर्धशतक जमा चुके हैं.

क्लिक करें: वर्ल्ड कप को कुछ महीने बाकी, क्या वनडे टीम में जरूरी हैं संजू सैमसन?

5. वाशिंगटन सुंदर- टीम इंडिया लगातार एक ऑलराउंडर की तलाश में घूम रही है, तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की तलाश को हार्दिक पंड्या ने पूरा कर दिया है. लेकिन स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर अभी भी तलाश जारी है. रवींद्र जडेजा के विकल्प के तौर पर न्यूजीलैंड दौरे पर वाशिंगटन सुंदर का नाम सामने आया, जो कई बार टीम इंडिया के लिए संकटमोचक बने हैं. न्यूजीलैंड दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी वाशिंगटन ने कमाल किया था. 23 साल के सुंदर कई बार चोटिल हो चुके हैं और उसकी वजह से दौरों से बाहर होते रहे हैं, लेकिन अगर वह अपनी फिटनेस पर काम करते हैं तो वह टीम इंडिया के रेगुलर सदस्य बन सकते हैं. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement