scorecardresearch
 

भारत में सबसे ज्यादा 5 शतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज बने कुक

इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक भारतीय जमीं पर सबसे ज्यादा पांच शतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा कुक ने राजकोट में कुछ और रिकॉर्ड अपने नाम किए

Advertisement
X
एलिस्टर कुक
एलिस्टर कुक

इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक भारतीय जमीं पर सबसे ज्यादा पांच शतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा कुक ने राजकोट में कुछ और रिकॉर्ड अपने नाम किए. वह विदेशी जमीं पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में एवर्टन वीक्स, क्लाइव लॉयड और हाशिम अमला को पछाड़ते हुए आगे निकल गए हैं. वीक्स, लॉयड और अमला ने भारत में टेस्ट क्रिकेट में चार-चार शतक लगाए हैं.

कुक 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने
इसके अलावा, कुक भारत में उसी के खिलाफ 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. कुक ने अपने टेस्ट करियर में तीसरी पारी में 12 शतक लगाए हैं. वह इस रिकॉर्ड में श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा के बराबर हैं. इंग्लैंड के कप्तान के तौर पर उन्होंने अबतक 12 शतक लगाए हैं. वह पूर्व कप्तान ग्राहम गूच (11) को पीछे छोड़ चुके हैं.

Advertisement

एक कैलेंडर में पांच बार 1000 से ज्यादा रन बनाए
कुक ने राजकोट में अपनी शतकीय पारी के दौरान एक और मील का पत्थर अपने नाम किया. वह एक कैलेंडर वर्ष में पांच बार 1000 या उससे अधिक रन बनाने में सफल रहे. कुक ने 2006, 2010, 2010, 2012, 2015 और 2016 में यह कारनामा किया. भारत के सचिन तेंदुलकर (6) ही कुक से आगे हैं. कुक के अलावा वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा, ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन और रिकी पॉटिंग और श्रीलंका के कुमार संगाकार और साउथ अफ्रीका के जैक्स कैलिस ने पांच मौकों पर एक कैलेंडर साल में 1000 या उससे अधिक रन बनाए हैं.

Advertisement
Advertisement