scorecardresearch
 

Rishabh Pant Isha Negi: ऋषभ की गर्लफ्रेंड ने डाली वीडियो तो फैन्स बोले- उर्वशी रौतेला ऑस्ट्रेलिया में है, कहीं पंत हाथ से निकल ना जाए

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने पंत या उर्वशी रौतेला का कोई जिक्र नहीं किया, लेकिन फैन्स ने इन दोनों को लेकर ही जमकर कमेंट्स किए. फैन्स ने ईशा को याद दिलाया कि बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी भी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई हैं, आप भी जाइए...

Advertisement
X
Urvashi Rautela, Rishabh Pant and Isha Negi. (Instagram)
Urvashi Rautela, Rishabh Pant and Isha Negi. (Instagram)

Rishabh Pant Isha Negi and Urvashi Rautela: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंची है. टीम के साथ स्टार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत भी हैं. साथ ही उनके पीछे-पीछे बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई हैं.

इस बात की जानकारी उर्वशी ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी. मगर इसी बीच ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने भी इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है. इसमें उन्होंने ऋषभ पंत या उर्वशी का तो जिक्र नहीं किया, लेकिन फैन्स ने इन दोनों को लेकर ही जमकर कमेंट्स किए.

'उर्वशी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई पंत के पीछे-पीछे'

एक यूजर ने ईशा नेगी को सलाह देते हुए लिखा, 'भौकाल टाइट रखो नहीं तो ऋषभ हाथ से निकल जाएगा. उर्वशी पंत को पाने के लिए सात समुंदर पार भी पहुंच गई.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'उर्वशी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई पंत के पीछे-पीछे.' इसके बाद एक अन्य यूजर ने ईशा नेगी से पूछ लिया, 'आप ऑस्ट्रेलिया कब जा रही हैं?'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Isha Negi (@ishanegi_)

ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर उदास हैं उर्वशी

ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर पता नहीं उर्वशी को क्या हो गया है कि वह काफी उदास नजर आ रही हैं. उन्होंने उदास वाले कुछ फोटो शेयर किए हैं. उर्वशी फोटो में पिंक साड़ी में नजरें झुकाये बेड पर लेटी थीं और साथ में शायरी लिखी थी, 'आईना आज फिर रिश्वत लेता पकड़ा गया, दिल में दर्द था, और चेहरा हस्ता हुआ पकड़ा गया.'

Advertisement

पंत के बर्थडे पर भी ईशा-उर्वशी ने किया था विश

बता दें कि ऋषभ पंत का 4 अक्टूबर को ही बर्थडे निकला है. वह 25 साल के हुए हैं. इस मौके पर ईशा नेगी ने भी पोस्ट शेयर करते हुए बर्थडे विश किया था. ईशा ने पोस्ट में पंत को माय लव कहा था. ईशा और पंत की लवस्टोरी जगजाहिर है, लेकिन उर्वशी बीच में पंत के लिए पोस्ट करती रहती हैं.

Urvashi Rautela Pant Birthday wish

पंत को बर्थडे पर उर्वशी ने भी एक पोस्ट शेयर करते हुए विश किया था और फ्लाइंग किस भी दी थी. हालांकि उर्वशी ने बाद में पंत के नाम का जिक्र नहीं किया था और बाद में हैप्पी बर्थडे भी हटा लिया था. मगर अब ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर उर्वशी ने फिर सुर्खियां बटौर ली हैं.

टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से पहला मैच

ऋषभ पंत इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं, जहां भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को खेलना है. दीपावली से ठीक एक दिन पहले यह मैच पाकिस्तान के खिलाफ होना है. भारतीय टीम को ग्रुप-2 में रखा गया है. इसमें भारत, पाकिस्तान के अलावा साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश है.

 

Advertisement
Advertisement