scorecardresearch
 

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान पर भारत की 'क्रिकेटिंग स्ट्राइक', इस कंपनी ने रोका PSL का प्रसारण, ड्रीम-11 का भी एक्शन

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी बड़ा झटका लगा है. स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टिंग प्लेटफॉर्म फैनकोड ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की स्ट्रीमिंग रोकने का फैसला लिया है.

Advertisement
X
PSL 2025 Captains
PSL 2025 Captains

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले में 26 मासूम पर्यटकों की मौत हुई थी. इस हमले के बाद पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है. आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबल लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. आंतकवादी हमले के बाद केंद्र सरकार भी एक्शन मोड में है और उसने पड़ोसी मुल्क के खिलाफ बड़े फैसले लिए हैं.

PSL को लेकर Fancode का बड़ा फैसला

देखा जाए तो पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को हर तरफ से मुंह की खानी पड़ रही है. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PSL) पर भारत की ओर से 'क्रिकेटिंग स्ट्राइक' हुआ है. दअरअसल स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टिंग प्लेटफॉर्म फैन कोड (Fancode) ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की स्ट्रीमिंग रोकने का फैसला लिया है. 24 अप्रैल (गुरुवार) से पीएसलएल मैचों की स्ट्रीमिंग फैनकोड पर उपलब्ध नहीं होगी. इस फैसले के बाद पीएसएल के डिजिल दर्शकों की संख्या में भारी गिरावट आने की संभावना है, जिसका सीधा असर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के राजस्व पर पड़ेगा.

साथ ही क्रिकेट फैंटेसी एप ड्रीम-11 ने भी पाकिस्तान सुपर लीग 2025 को लेकर बड़ा एक्शन लिया है. अब ड्रीम-11 यूजर्स पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के मैच के लिए इस ऐप पर अपनी पसंदीदा टीम नहीं बना सकेंगे. ड्रीम-11 में पीएसएल के सभी मैच अपने प्लेटफॉर्म से हटा लिए हैं.

Advertisement

बता दें कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन लगभग एक साथ हो रहा है. पीएसएल 2025 की शुरुआत 11 अप्रैल को हुई और इसका फाइनल मुकाबला 18 मई को होगा. जबकि आईपीएल का आगाज 22 मार्च को हुआ और खिताबी मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: PSL में 'चाचा' ने कर दी 'भट्टा' गेंदबाजी, मैदान पर हो गया बखेड़ा, VIDEO

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के बाद पीएसएल का ड्राफ्ट हुआ था, ताकि उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया जा सके जो आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. ऐसे में डेविड वॉर्नर, डेरिल मिचेल, जेसन होल्डर, रासी वैन डर डुसेन और केन विलियमसन जैसे धुरंधर खिलाड़ियों ने पीएसएल का रुख किया. आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में ये खिलाड़ी अनसोल्ड रहे थे.

भारत सरकार ने लिए ये बड़े फैसले

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार ने 5 बड़े फैसले लिए हैं. पहला फैसला ये है कि भारत और पाकिस्तान के बीच स्थित ऑटारी बॉर्डर चेक पोस्ट को बंद किया जाएगा. इस कदम से दोनों देशों के बीच सीमित आवाजाही भी रुक जाएगी. दूसरा फैसला है कि पाकिस्तान में मौजूद भारत का दूतावास अब बंद किया जाएगा. यह कूटनीतिक रिश्तों में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है. इसके साथ ही भारत ने तीसरा कड़ा कदम उठाते हुए इंडस वॉटर ट्रीटी (जल संधि) को भी रोक दिया है. इसका असर पाकिस्तान को काफी बड़े स्तर पर होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का एक्शन... IPL खेलने की मिली सजा

चौथा फैसला यह है कि भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी राजनायिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया गया है. साथ ही पांचवां और अहम फैसला है कि अब पाकिस्तानियों को भारत का वीजा नहीं मिलेगा. इसके अलावा SAARC वीजा छूट योजना के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को भारत आने की अनुमति नहीं होगी. पहले से जारी वीजा रद्द कर दिए गए हैं और उन्हें 48 घंटे में भारत छोड़ना होगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement