scorecardresearch
 

Faf du Plesis, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप में फिर तहलका मचाएगा ये खिलाड़ी! 39 की उम्र में बनाया कमबैक का प्लान

टी20 वर्ल्ड कप अगले साल वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है. इस वर्ल्ड कप में फाफ डु प्लेसिस भी खेलते दिखाई दे सकते हैं. डु प्लेसिस इंटरनेशनल कमबैक को लेकर साउथ अफ्रीका के नए व्हाइट बॉल कोच रॉब वाल्टर के साथ चर्चा कर रहे हैं.

Advertisement
X
Faf du Plesis
Faf du Plesis

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत में अब ज्यादा महीने नहीं बचे हैं.अगला टी20 वर्ल्ड कप 3 से लेकर 30 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है. इस टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में भारत और साउथ अफ्रीकी टीम भी जुट गई हैं. दोनों देश आपस में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रहे हैं, जो वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण रहेगा.

इस धुरंधर की होगी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी!

भारत-साउथ अफ्रीका की टी20 सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने बड़ा बयान दिया है. फाफ डु प्लेसिस ने कहा है कि वह टी20 विश्व कप की खातिर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी पर विचार कर रहे हैं. साल 2021 में रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद से डु प्लेसिस ने कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. डु प्लेसिस का साउथ अफ्रीका की ओर से व्हाइट बॉल क्रिकेट में आखिरी मुकाबला दिसंबर 2020 में  इंग्लैंड के खिलाफ रहा था.

इस समय अबू धाबी टी10 लीग में भाग ले रहे फाफ डु प्लेसिस ने टी20 विश्व कप की शुरुआत से पहले अपने इंटरनेशनल कमबैक को लेकर साउथ अफ्रीका के नए व्हाइट बॉल कोच रॉब वाल्टर के साथ भी गहन चर्चा की है. वाल्टर ने हाल ही में डु प्लेसिस समेत कुछ अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी के संकेत दिए थे.

Advertisement

डु प्लेसिस ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकता हूं. हम पिछले कुछ वर्षों से इस बारे में बात कर रहे हैं. यह अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए कॉम्बिनेशन का पता लगाने के बारे में है. यह निश्चित रूप से कुछ ऐसा है जिसके बारे में हमने नए कोच के साथ बात की है.'

उन्होंने कहा, 'मैं अपने खुद को फिट रखने के लिए काफी कड़ी मेहनत करता हूं, ताकि उस शानदार खेल को खेल सकूं जिसे हम बहुत पसंद करते हैं. जब आप थोड़े बड़े हो जाते हैं, तो आपको यह सुनिश्चित करना होता है कि अपनी फिटनेस पर काम करें. अन्यथा, हैमस्ट्रिंग और शरीर के अन्य अंग उतनी अच्छी तरह से काम नहीं करते हैं. वहां बहुत भाग दौड़ करनी पड़ती है और उस लेवल सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने के लिए बहुत सारी चीजें सुनिश्चित करनी पड़ती है.'

डु प्लेसिस ने आईपीएल में जमकर बनाए थे रन

डु प्लेसिस ने व्हाइट बॉल क्रिकेटर से आधिकारिक तौर पर कभी संन्यास नहीं लिया. डु प्लेसिस ने 2014 और 2016 के टी20 विश्व कप में साउथ अफ्रीका की कप्तानी की. लेकिन पिछले दो टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया गया. 39 साल के फाफ डु प्लेसिस ने हालिया समय में घरेलू स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है. इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले संस्करण में डु प्लेसिस सबसे अधिक रन बनाने के मामले में शुभमन गिल के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे. आईपीएल 2023 में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंलुरु (RCB) के लिए 14 पारियों में 730 रन बनाए थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement