ENG vs IND 1st Test 2025: तो वो दिन आ गया है... भारतीय टेस्ट टीम का शुक्रवार (20 जून) से 'शुभमन गिल युग' शुरू होने वाला है. शुभमन गिल के लिए लीड्स के हेडिंग्ले में होने वाला मुकाबले का पहला दिन बेहद अहम होगा. क्योंकि इस पहले दिन से मैच का एक तरह से टोन सेट हो जाएगा.
वहीं इस मुकाबले में भारतीय टीम में नंबर 3, नंबर 6 के बल्लेबाज के लिए भी सस्पेंस नजर आ रहा है. वहीं एक संभावना यह भी जताई जा रही है कि टीम इस अहम मुकाबले में 2 स्पिनर वाला तुरुप का इक्का भी चल सकती है.
💬 💬 It's the biggest honour a player can get.
— BCCI (@BCCI) June 19, 2025
Shubman Gill shares his thoughts on becoming #TeamIndia's Test captain.#ENGvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/m4FQClnwbP
वैसे रोहित, कोहली, अश्विन के बाद भारत की यह पहली टेस्ट शुभमन गिल के कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी भी है. गिल अब तक 32 टेस्ट खेल चुके हैं और उनका औसत 35.05 है, जो उनकी प्रतिभा से थोड़ा कम है. लेकिन उन्होंने अधिकतर टेस्ट मुश्किल पिचों पर खेले हैं,
जहां औसतन टॉप-7 बल्लेबाजों का औसत ही 32.10 रहा है. अब पहली बार कप्तान के तौर पर उतरकर गिल के पास खुद को परिभाषित करने का मौका है. वो भारत के 37वें टेस्ट कप्तान बनने जा रहे हैं और 25 साल 285 दिन की उम्र में भारत के पांचवें सबसे युवा टेस्ट कप्तान भी होंगे.
यह भी पढ़ें: सीके नायडू से लेकर शुभमन गिल तक... 589 टेस्ट, 37 कप्तान, देखें भारतीय टेस्ट कप्तानों की पूरी लिस्ट

वहीं भारत की प्लेइंग XI इस मुकाबले में कैसी होगी, इस पर भी सस्पेंस है. नंबर 3 और नंबर 6 के लिए 5 नामों में से दो को चुनना है. इनमें करुण नायर, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, अभिमन्यु ईश्वरन और नीतीश रेड्डी शामिल हैं. नीतीश रेड्डी को ऑलराउंडर के तौर पर तीसरे विकल्प के रूप में भी देखा जा रहा है. नंबर 8 पर टीम को शार्दुल ठाकुर, नीतीश रेड्डी या फिर कुलदीप यादव में से किसी एक को चुनना होगा.
लीड्स में सूरज अपनी पूरी चमक के साथ निकला है और भारत को यहां कुछ देर के लिए 'घर जैसा अहसास' भी हो रहा है, लेकिन यह धूप टीम इंडिया के सामने कुछ नई दुविधाएं और सवाल भी लेकर आई है. इनमें सबसे सबसे बड़ा सवाल है: क्या कुलदीप यादव को प्लेइंग XI में शामिल रवींद्र जडेजा के साथ शामिल किया जाएगा या नहीं. लीड्स की पिच पर स्पिनर्स को भी मदद मिल सकती है, ऐसे में भारतीय टीम 2 स्पिनर के साथ उतरी तो इंग्लैंड टीम पर भारी भी पड़ सकती है.
What are the three things you can think of..
— BCCI (@BCCI) June 18, 2025
..𝙒𝙝𝙚𝙣 𝙞𝙣 𝙀𝙣𝙜𝙡𝙖𝙣𝙙 🤔
Hear it from #TeamIndia 😎#ENGvIND pic.twitter.com/uJ52OJvi9B
क्रिकइंफो द्वारा बताई गई भारत की संभावित प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, 2. केएल राहुल, 3. बी साई सुदर्शन, 4. शुभमन गिल (कप्तान), 5. ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 6. करुण नायर, 7. रविंद्र जडेजा, 8. शार्दुल ठाकुर/रेड्डी/कुलदीप, 9. प्रसिद्ध कृष्णा, 10. जसप्रीत बुमराह, 11. मोहम्मद सिराज
लीड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर.
इंग्लैंड की गेंदबाजी अब पहले जैसी नहीं...
हालांकि भारत के लिए सीरीज में एक चीज पॉजिटिव है, वो है इंग्लैंड का पेस गेंदबाजी अटैक, जो अब पहले जैसा नहीं हैं. इंग्लैंड टीम में स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन जैसे दिग्गज संन्यास ले चुके हैं. अंग्रेज टीम की तेज गेंदबाजी अनुभव की कमी से जूझ रही है. मार्क वुड और ओली स्टोन जैसी प्रमुख गेंदबाज चोट के चलते बाहर हैं.
गस एटकिंसन और जोफ्रा आर्चर (जो 4 साल बाद लौटे हैं) शायद दूसरे टेस्ट में टीम में आएं, लेकिन पहले टेस्ट से बाहर हैं. टीम ने सीरीज के पहले मैच के लिए ब्रायडन कार्स और जॉश टंग को शामिल किया है, जिनके पास सिर्फ 8 टेस्ट का संयुक्त अनुभव है.
ऑफ स्पिनर शोएब बशीर ने अब तक सिर्फ 1 टेस्ट खेला है. टीम में कोई पक्का पांचवां गेंदबाज नहीं है, ऐसे में कप्तान बेन स्टोक्स को शायद खुद ज्यादा ओवर डालने पड़ें. ऐसे में अनुभवी ऑलराउंडर क्रिस वोक्स टीम के लिए बेहद अहम साबित हो सकते हैं. उन्होंने इंग्लैंड में 21.59 के औसत से 137 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की है .
इंग्लैंड दौरे के लिए 19 सदस्यीय भातीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.
भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का इतिहास
भारत इंग्लैंड के बीच कुल टेस्ट : 136,
भारत जीता: 35, इंग्लैंड जीता: 51, ड्रॉ: 50
भारत इंग्लैंड के बीच कुल टेस्ट (इंग्लैंड में)
कुल टेस्ट: 67, भारत जीता: 9, इंग्लैंड जीता: 36, ड्रॉ: 22
भारत इंग्लैंड के बीच कुल टेस्ट (भारत में)
कुल टेस्ट: 69, भारत जीता: 26, इंग्लैंड जीता:15, ड्रॉ: 28
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 - हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 - एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 - लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 - द ओवल, लंदन
इंग्लैंड में भारतीय टीम कब-कब जीती सीरीज?
भारत को इंग्लैंड में आखिरी टेस्ट सीरीज में जीत 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में मिली थी. 2007 के बाद दो बार 2011 और 2014 में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम ने इंग्लैंड का दौरा. दोनों ही बार भारतीय टीम को सीरीज में हार मिली.
वहीं 2018 और 2022 में विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने इंग्लैंड का दौरा किया. 2018 में भारतीय टीम को हार मिली तो तो 2022 के टूर पर भारतीय टीम ने बराबरी की थी. उससे पहले कपिल देव के नेतृत्व में भारतीय टीम ने 1986 में 2-0 से सीरीज जीती थी. भारतीय टीम ने सबसे पहले इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज अजीत वाडेकर के नेतृत्व में 1971 में 1-0 से जीती थी.