scorecardresearch
 

केएल राहुल ने टेस्ट सीरीज से पहले दिखाई क्लास... इंडिया-ए के लिए जड़ा शानदार शतक, ध्रुव जुरेल भी चमके

केएल राहुल ने शतकीय पारी खेलकर बताया है कि वो इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने भी शानदार पारी खेली है.

Advertisement
X
KL Rahul
KL Rahul

इंडिया-ए और इंग्लैंड लॉयन्स बीच दूसरा चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट मैच 6 जून (शुक्रवार) से नॉर्थम्पटन के काउंटी ग्रांउड पर शुरू हुआ. इस मुकाबले के पहले दिन इंडिया-ए के लिए केएल राहुल ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. केएल राहुल ने 168 गेंदों पर 116 रन बनाए, जिसमें 15 चौके के अलवा एक सिक्स शामिल रहा. केएल राहुल का विकेट तेज गेंदबाज जॉर्ज हिल ने लिया.

केएल राहुल ने इस मुकाबले की पहली पारी में 151 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. राहुल के फर्स्ट क्लास करियर का ये 19वां शतक रहा. राहुल ओपनिंग करने उतरे थे और उन्होंने शतक जड़कर टेस्ट सीरीज से पहले फैन्स को अच्छी खबर दी है. केएल राहुल ने शतकीय पारी खेलकर ये भी बताया है कि वो इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने भी अर्धशतकीय पारी (52 रन) खेली.

मुकाबले में इंडिया-ए की पहली पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे पहला झटका सातवें ही ओवर में लग गया, जब यशस्वी जायसवाल अनुभवी तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिए गए. यशस्वी ने 2 चौके की मदद से 26 बॉल पर 17 रन बनाए.  फिर कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन भी 11 रन बनाकर वोक्स का ही शिकार बने. 40 रनों पर दूसरा विकेट गिरने के बाद केएल राहुल और करुण नायर ने तीसरे विकेट के लिए 86 रन जोड़कर इंडिया-ए को संभाला.

Advertisement

जुरेल-राहुल के बीच हुई शतकीय पार्टनरशिप

करुण नायर को क्रिस वोक्स ने आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. करुण नायर ने 4 चौके की मदद से 71 गेंदों पर 40 रन बनाए. यहां से ध्रुव जुरेल और केएल राहुल के बीच चौथे विकेट के लिए 121 रनों की पार्टनरशिप हुई. जुरेल को जॉर्ज हिल ने बोल्ड किया. जुरेल ने 7 चौके की मदद से 87 गेंदों पर 52 रन बनाए. फिर जॉर्ज हिल ने केएल राहुल को भी आउट कर दिया. राहुल के आउट होने के समय इंडिया-ए का स्कोर 61.2 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 252 रन था.

केएल राहुल के बाद इंडिया-ए ने नीतीश कुमार रेड्डी (34 रन) और शार्दुल ठाकुर (19 रन) के विकेट गंवाए. नीतीश को टॉम हेन्स और शार्दुल को फरहान अहमद ने चलता किया.  पहले दिन की समाप्ति के बाद इंडिया-ए का स्कोर पहली पारी में सात विकेट पर 319 रन था. स्टम्प के समय तनुष कोटियन 5 और अंशुल कम्बोज 1 रन पर नॉटआउट थे.

इंडिया-ए की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), करुण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, तनुष कोटियन, अंशुल कम्बोज, तुषार देशपांडे, खलील अहमद.

इंग्लैंड लॉयन्स की प्लेइंग-11: टॉम हेन्स, बेन मैकिनी, एमिलियो गे, जॉर्डन कॉक्स, जेम्स रेव (कप्तान/विकेटकीपर), मैक्स होल्डन, जॉर्ज हिल, क्रिस वोक्स, फरहान अहमद, जोश टंग, एडवर्ड जैक.

Advertisement

बता दें कि भारत-ए और इंग्लैंड लॉयन्स के बीच पहला चार दिवसीय मैच 30 जून से कैंटरबरी में खेला गया था. वो मुकाबला ड्रॉ पर छूटा था. इंडिया-ए मौजूदा मुकाबले के बाद भारत की सीनियर टीम के खिलाफ इंट्रास्क्वॉड मैच खेलेगी.

भारत-ए का इंग्लैंड दौरा (शेड्यूल)
पहला मैच: 30 मई-2 जून, कैंटरबरी, नतीजा ड्रॉ
दूसरा मैच: 6 जून-9 जून, नॉर्थम्प्टन
इंट्रा स्क्वॉड मैच: 13 जून-16 जून, बेकेनहैम

भारत-ए स्क्वॉड: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कम्बोज, खलील अहमद, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे, केएल राहुल.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement