scorecardresearch
 

एशिया कप: ‘जरा देखकर चलो..’, फाइनल में लड़खड़ाए पाकिस्तानी प्लेयर, तो दिल्ली पुलिस ने सिखाया सबक!

पाकिस्तानी टीम एशिया कप के फाइनल में अपनी गलतियों से बुरी तरह हार गई. फील्डिंग में पाकिस्तान ने कई ब्लंडर किए, इन्हीं में से एक ड्रॉप कैच था. जहां दो फील्डर आपस में टकरा गए थे, जिसपर अब दिल्ली पुलिस ने मीम बनाया है.

Advertisement
X
Pakistan Player Drop Catch
Pakistan Player Drop Catch

एशिया कप-2022 के फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को बुरी तरह पटकनी देकर खिताब अपने नाम किया. फाइनल में श्रीलंका की 23 रनों से जीत हुई, दूसरी ओर पाकिस्तान ने पहले बॉलिंग और फिर बल्लेबाजी में काफी गलतियां कीं. फील्डिंग में पाकिस्तानी टीम फिर फ्लॉप नज़र आई, उसने कैच भी टपकाए. 

फाइनल के दौरान एक ऐसा ही वाक्या हुआ, जब दो पाकिस्तानी फील्डर कैच पकड़ते वक्त आपस में टकरा गए. यहां कैच भी नहीं पकड़ा गया और छक्का भी चला गया. इसी फील्डिंग पर दिल्ली पुलिस ने एक मीम ट्वीट किया है और यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि ज़रा देखकर चलो.
 

बता दें कि दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया पर इस तरह की मीम्स शेयर करके सामाजिक जागरुकता फैलाने की कोशिश करती है. उसके कई मज़ेदार ट्वीट वायरल भी होते हैं. दिल्ली पुलिस के इस ट्वीट को भी हज़ारों लोग रिट्वीट कर चुके हैं.

जिस कैच का वीडियो दिल्ली पुलिस ने शेयर किया, उसमें पाकिस्तानी फील्डर शादाब खान और आसिफ अली हैं. बाउंड्री पर यह कैच गया था, जहां आसिफ अली के हाथ में बॉल आ ही गई थी लेकिन शादाब खान दूर से भागते हुए आ रहे थे और सीधा आसिफ अली से टकरा गए.
 

फाइनल में बज गया पाकिस्तान का बैंड

अगर एशिया कप-2022 के फाइनल की बात करें तो श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 170 का स्कोर बनाया. श्रीलंका की शुरुआत काफी खराब हुई थी, अपने पहले 10 ओवर में ही वह आधी टीम गंवा चुका था, लेकिन बाद में श्रीलंका ने वापसी की और भानुका राजपक्षे की पारी के दमपर स्कोर 170 तक पहुंच पाया. 

दूसरी ओर जब पाकिस्तान की बल्लेबाजी आई, तब शुरुआत से उसे झटके लगते रहे. पाकिस्तान की ओर से सिर्फ मोहम्मद रिज़वान ने 55 रनों की पारी खेली उनके अलावा बाकी प्लेयर फेल रहे, लेकिन रिजवान की यह पारी भी 49 बॉल में आई. पाकिस्तान 20 ओवर में सिर्फ 147 रन ही बना पाई. 
 

Advertisement
Advertisement