Delhi Capitals vs Rajasthan Royals Match Preview: आईपीएल 2025 में शानदार शुरुआत के बाद घरेलू मैदान पर मिली चौंकाने वाली हार से झटके में आई दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वापसी करने की कोशिश करेगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
पिछले मैच में दिल्ली को मिली हार
अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली की टीम लगातार चार जीत के साथ शानदार लय में थी. लेकिन रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार ने उनकी रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया. दिल्ली ने 206 रनों का पीछा करते हुए करुण नायर की धमाकेदार 89 रन की पारी के दम पर 10 ओवर में ही 119/1 का स्कोर बना लिया था. जीत लगभग तय लग रही थी, लेकिन अचानक पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 193 पर ऑलआउट हो गई. वे अंक तालिका में दूसरे नंबर पर खिसक गए.
राजस्थान को हार से उबरना होगा
राजस्थान रॉयल्स का हाल इस सीजन में कुछ खास नहीं रहा है. छह में से सिर्फ दो मैच जीतकर वे अंक तालिका में आठवें नंबर पर हैं. उनकी बल्लेबाजी बार-बार फेल हुई है और टीम में स्थिरता की कमी साफ दिख रही है. टीम की कमान संजू के हाथों में आने के बाद भी टीम की स्थिति सुधर नहीं रही है.
जानें किस टीम का पलड़ा भारी
आईपीएल के इतिहास में राजस्थान और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 29 मैच खेले गए हैं. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है. दिल्ली कैपिटल्स ने 14 मैच में जीत हासिल की है जबकि राजस्थान रॉयल्स को 15 मैच में जीत मिली है.
दिल्ली के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
करुण नायर ने मुंबई के खिलाफ मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया, उसकी खूब सराहना हो रही है. वहीं, कुलदीप यादव और विप्रज निगम भी अच्छी लय में हैं. जबकि अक्षर पटेल भी बतौर कप्तान तो अच्छा कर रहे हैं, लेकिन ना गेंदबाज़ी में विकेट मिले हैं और ना ही बल्ले से कोई खास योगदान रहा है.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, जे फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, विप्रज निगम, कुलदीप यादव, आशुतोष शर्मा, समीर रिजवी, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, मिचेल स्टार्क.
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, नीतीश राणा, वानिंदु हसरंगा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, महीश तीक्ष्णा, जोफ्रा आर्चर.