DC vs RR IPL 2024 Match analysis: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju samson) ने दिल्ली कैपिटल्स के 7 मई को हुए मैच में बतौर वो सब कुछ किया, जिसकी उनसे रनचेज के दौरान उम्मीद की गई थी.
लेकिन राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी के कुछ डिपार्टमेंट की दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कलई खुल गई. खराब लोअर ऑर्डर और फिनिशर की कमी उनको मैच में खली और नतीजा सबके सामने है. इस मैच को दिल्ली ने 20 रनों से अपने नाम किया. अब दिल्ली 12 में से 6 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर आ गई है.
The home side emerge victorious in tonight's run-fest here in Delhi 💥
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2024
And with that win, Delhi Capitals move to number 5⃣ on the Points Table 🔥🔥
Scorecard ▶️ https://t.co/nQ6EWQGoYN#TATAIPL | #DCvRR pic.twitter.com/vQvWMSk5lt
राजस्थान की हार का असली कहानी 3 ओवर में छिपी है, वो भी मैच के आखिरी 3 ओवर्स में. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की. वहीं मैच के आखिरी 3 ओवर में 53 रन बनाए. दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स ने अंत के 3 ओवर्स में महज 20 रन बनाए. वहीं राजस्थान का लोअर ऑर्डर भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाया.
IPL Points Table देखने के लिए यहां क्लिक करें
वहीं मैच में राजस्थान को फिनिशर की भी कमी खली. रोवमैन पॉवेल से राजस्थान रॉयल्स की टीम उम्मीद कर रही थी कि वह धूमधड़ाका करेंगे पर वह महज 10 गेंदों पर 13 रन ही बना सके. वहीं लोअर ऑर्डर भी बुरी तरह फुस्स साबित हुआ. डोनोवन फेरारिया 1 तो रविचंद्रन अश्विन भी 2 रन बनाकर चलते बने, दोनों की ही 'प्लेयर ऑफ द मैच' कुलदीप यादव ने चलता किया. वहीं मुकेश ने रोवेमैन पॉवेल को आउट कर राजस्थान के ताबूत में हार की आखिरी कील ठोक दी.
वहीं इस मैच में संजू सैमसन के आउट होने के तरीके पर कई सवाल भी उठे. इस दौरान दिल्ली टीम के कोऑनर पार्थ जिंदल के बिहेव पर भी सवाल उठे. संजू ने 46 गेंदों पर 86 रनों की जबरदस्त पारी खेली. उनकी पारी में 8 चौके और 6 शामिल रहे, इस दौरान संजू का स्ट्राइक रेट 186.95 का रहा.
IPL Purple Cap की दौड़ में कौन आगे, यहां देखें
All smiles to wrap a close encounter 😃
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/nQ6EWQGoYN#TATAIPL | #DCvRR | @imkuldeep18 | @IamSanjuSamson pic.twitter.com/PwwGWvwo1x
संजू सैमसन के आउट होने के तरीके पर भी सवाल उठे
संजू जब खेल रहे थे तो लग रहा था कि वो अपनी टीम को 222 का टारगेट चेज करवा देंगे, लेकिन वह 16वें ओवर में मुकेश कुमार की चौथी गेंद पर बाउंड्री लाइन पर शाई होप के हाथों कैच आउट हो गए. बस सैमसन के इसी आउट होने के तरीके पर सवाल उठे. दरसअल, संजू सैमसन का मानना था कि शाई होप ने कैच पकड़ने के दौरान बाउंड्री लाइन को टच कर लिया है.
Touch and go 🧐#TATAIPL #DCvRR #IPLonJioCinema pic.twitter.com/a6VfsA7OHG
— JioCinema (@JioCinema) May 7, 2024
पर थर्ड अंपायर ने सैमसन को आउट दे दिया, लेकिन वह आउट होने के बावजूद बीच रास्ते में वापस आए. इसके बाद उन्होंने फील्ड अंपायर से बात की, इस दौरान माहौल काफी तनातनी वाला हो गया. संजू जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 162/4 हुआ था. ऐसा लग भी रहा था कि अगर वह टिके रहते तो शायद मैच का नतीजा कुछ और होता और राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में आधिकारिक तौर पर पहुंचने वाली पहली आईपीएल की टीम बन जाती.
IPL Schedule 2024 देखने के लिए यहां क्लिक करें
संजू सैमसन के आउट होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल का रिएक्शन भी खूब चर्चा में रहा. दरअसल, जैसे ही सैमसन ने फैसले को लेकर मैदानी अंपायर के सामने आपत्ति जताई, जिंदल ने उन पर 'आउट है, आउट है' चिल्लाना शुरू कर दिया. जिंदल के इस रिएक्शन की सोशल मीडिया यूजर्स ने आलोचना की.
IPL Orange Cap की दौड़ में कौन आगे, यहां देखें

दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच की हाइलाइट्स
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली ने 8 विकेट पर 221 रन बनाए. सबसे पहले जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 19 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. वो 20 गेंदों पर 50 रन बनाकर आउट हुए. अभिषेक पोरेल ने 36 गेंदों पर 65 रनों की आतिशी पारी खेली.आखिर में ट्रिस्टन स्टब्स ने 20 गेंदों पर आतिशी अंदाज में 41 रनों की पारी खेली. दूसरी ओर राजस्थान टीम के लिए स्पिन स्टार रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा को 1-1 सफलता मिली.

वहीं संजू ने 46 गेंदों पर 86 रनों की दमदार पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके. उन्होंने अपनी पारी में 6 छक्के और 8 चौके जमाए. संजू की पारी पर दिल्ली के गेंदबाजों ने पानी फेर दिया. संजू के अलावा रियान पराग ने 27 और शुभम दुबे ने 25 रन बनाए.दूसरी दिल्ली कैपिटल्स के लिए तेज गेंदबाज खलील अहमद, मुकेश कुमार और स्पिनर कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट झटके. जबकि अक्षर पटेल और रसिक सलाम को 1-1 सफलता मिली.