scorecardresearch
 

David Wiese Retirement: दो देशों के लिए वर्ल्ड कप खेलने वाले डेविड वीसे ने लिया संन्यास... इस बार भी टूट गया दिल

अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच एक स्टार ऑलराउंडर ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. इस स्टार खिलाड़ी ने अपने करियर में दो देशों के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेला है. 39 साल के इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ करियर का आखिरी मैच खेला.

Advertisement
X
नामीबिया के ऑलराउंडर डेविड वीसे.
नामीबिया के ऑलराउंडर डेविड वीसे.

David Wiese Retirement: इस समय अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है. इसी बीच हार के बाद दिल टूटने के कारण एक स्टार प्लेयर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को ही अलविदा कह दिया. यह प्लेयर नामीबिया के डेविड वीसे हैं. 39 साल के वीसे ने अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ 15 जून को खेला.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 34वां मुकाबला इंग्लैंड और नामीबिया के एंटीगुआ में खेला गया. इंग्लैंड ने इस मैच को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 41 रन से जीत लिया. ऑलराउंडर डेविड वीसे ने अपने आखिरी मुकाबले में 2 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 6 रन देकर 1 विकेट झटका. साथ ही उन्होंने 12 गेंदों पर 27 रन बनाए. इस दौरान 2 चौके और 2 छक्के जड़े.

डेविड वीसे का नाम उन खिलाड़ियों की लिस्ट में दर्ज है, जिन्होंने दो देशों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है. वीसे ने नामीबिया के अलावा साउथ अफ्रीका के लिए भी क्रिकेट खेला है. साथ ही वीसे को 2016 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम में शामिल किया गया था.

2 देशों के लिए वर्ल्ड कप खेल चुके वीसे

यानी डेविड वीसे दो देशों के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले प्लेयर भी हैं. अपने करियर का आखिरी मैच खेलने के बाद वीसे ने पवेलियन लौटते समय अपना हेलमेट और बल्ला उठाकर फैन्स का आभार जताया. दर्शकों के साथ-साथ साथी खिलाड़ियों ने भी खड़े होकर उनको विदाई दी.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

डेविड वीसे ने 2021 में साउथ अफ्रीकी टीम के लिए खेलते हुए नामीबिया के खिलाफ भी मैच खेला था. इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने भी डेविड वीसे की तारीफ की. कप्तान ने कहा कि प्रदर्शन के मामले में वीसे मैदान पर एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन मैदान के बाहर वे ऐसे व्यक्ति हैं जिनसे हमने वास्तव में बहुत कुछ सीखा है.

डेविड वीसे का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

कुल वनडे: 15
रन बनाए: 330
विकेट लिए: 15

कुल टी20: 54
रन बनाए: 624
विकेट लिए: 59

संन्यास के बाद डेविड विसे ने क्या कहा?

डेविड वीसे ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगला टी20 वर्ल्ड कप 2 साल दूर है. वो अभी 39 साल के हो गए हैं. इस कारण इंटरनेशनल क्रिकेट के मामले में उन्हें नहीं पता कि उनमें अभी और कुछ बचा है या नहीं. वीसे ने कहा, 'मुझे लगता है कि नामीबिया के साथ व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए एक विशेष करियर को समाप्त करने के लिए इससे बेहतर जगह और क्या हो सकती है. मैंने उनके साथ बहुत अच्छा समय बिताया है.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement