scorecardresearch
 

डबल सेंचुरी जड़ने वाले डेविड वॉर्नर के लिए वाइफ का इमोशनल पोस्ट, लिखा- तुमने दुनिया को बता दिया...

मेलबर्न टेस्ट में डबल सेंचुरी जड़ने वाले डेविड वॉर्नर के लिए उनकी वाइफ कैंडिस वॉर्नर ने इमोशनल लेटर लिखा है. कैंडिस ने इंस्टाग्राम पर यह शेयर किया, जिसमें उनके धमाकेदार कमबैक पर पोस्ट लिखा.

Advertisement
X
डेविड वॉर्नर की वाइफ का इमोशनल पोस्ट
डेविड वॉर्नर की वाइफ का इमोशनल पोस्ट

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में कमाल हो गया. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे थे और उन्होंने यहां दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया. डेविड वॉर्नर के इस कमाल पर उनकी वाइफ कैंडी वॉर्नर ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा है और खुशी जाहिर की है. 

कैंडी वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा और कहा कि अपने 100वें टेस्ट मैच में 200 रन, डेविड तुम वाकई शानदार हो. आज आपने एक शानदार कोशिश की, आपने शंका करने वाले लोगों को बता दिया कि आप अभी खत्म नहीं हुए हो बल्कि छोटे बच्चों के लिए प्रेरणा बने हो. अगर तुम ये पा सकते हो तो वो भी इसे पा सकते हैं.
 

डेविड वॉर्नर की वाइफ ने लिखा कि हाल ही में हमने काफी बुरे दिन देखे हैं, लेकिन आपने हमेशा हिम्मत दिखाई और बताया कि आपकी मेहनत से सबकुछ हासिल किया जा सकता है. आप कभी मत भूलें कि आप कहां से आए हैं और आप आज क्या हैं. हमें (Ivy, Indi, Isla और मुझे) तुमपर बहुत गर्व है, तुम सबसे शानदार पिता हो.

क्लिक करें: डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास... 100वें टेस्ट में जड़ा दोहरा शतक

कैंडी के इस इमोशनल पोस्ट पर डेविड वॉर्नर ने भी कमेंट किया और लिखा कि थैंक्यू डार्लिंग, आई लव यू और तुम्हारा सपोर्ट मेरी लिए सबकुछ है. बता दें कि डेविड वॉर्नर ने मेलबर्न टेस्ट मैच में 200 रनों की पारी खेली, जिसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गए. 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में डेविड वॉर्नर ने 254 बॉल में 200 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. वॉर्नर ने करीब 80 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. दोहरा शतक जड़ने के बाद जब डेविड वॉर्नर जश्न मना रहे थे, उस वक्त वह खुद को चोट लगवा बैठे और रिटायर्ड हर्ट होकर वापस चले गए.  

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement