scorecardresearch
 

Syed Mushtaq Ali Trophy: नालकंडे की 4 गेंदों में 4 विकेटों से भी नहीं कर पाया विदर्भ कमाल, कर्नाटक ने 4 रन से हराया

कप्तान मनीष पांडे, ओपनर रोहन कदम की शानदार बल्लेबाजी और स्पिनर केसी करियप्पा के बढ़िया गेंदबाजी की बदौलत कर्नाटक ने करीबी मुकाबले में विदर्भ को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. विदर्भ की ओर से दर्शन नालकंडे ने 4 गेंदों में 4 विकेट झटककर विदर्भ को मैच में वापसी कराई थी.

Advertisement
X
Darshan Nalkande (BCCI)
Darshan Nalkande (BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विदर्भ को हरा SMAT के फाइनल में कर्नाटक
  • फाइनल में तमिलनाडु से होगा मुकाबला
  • 22 नवंबर को दिल्ली में खेला जाएगा फाइनल

कप्तान मनीष पांडे (54) और रोहन कदम (87) ने 15 ओवरों में 132 रन जोड़कर कर्नाटक को एक शानदार शुरुआत दिलाई लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने निराश किया. नालकंडे की शानदार गेंदबाजी की बदौलत बेहतरीन शुरुआत के बावजूद कर्नाटक विदर्भ को 177 रनों का लक्ष्य दिया.

दर्शन नालकंडे ने अपने चौथे ओवर में 4 लगातार गेंदों पर 4 विकेट चटकाए. नालकंडे ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने. इसके पहले 2019 में कर्नाटक के लिए अभिमन्यु मिथुन इस खास लिस्ट में शामिल हुए थे. विदर्भ के बल्लेबाजों ने कर्नाटक को एक अच्छा मुकाबला दिया लेकिन वे लक्ष्य से सिर्फ 4 रन दूर रह गए.

वहीं तमिलनाडु ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में हैदराबाद को 8 विकेट से हराया था. सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 22 नवंबर को दिल्ली में खेला जाएगा. इसके पहले 2019 में दोनों टीमें एक बार इसी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में आमने-सामने भिड़ी थी, उस मुकाबले को कर्नाटक ने सिर्फ 1 रन के अंतर से जीता था. तमिलनाडु सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी की गत-विजेता टीम है. 

Advertisement
ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement