scorecardresearch
 

भुवी ने खोला राज, अपनी 'बेटर हाफ' के साथ पोस्ट की फोटो

पिछली पोस्ट में भुवनेश्वर ने लिखा था कि वह डिनर डेट पर हैं और पूरी फोटो जल्द ही आएगी. लेकिन मंगलवार को भुवी ने अपनी होने वाली पत्नी नुपुर नागर के साथ फोटो साझा की है. भुवी की पोस्ट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स दोनों को बधाइयां दे रहे हैं और जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement
X
भुवी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की फोटो
भुवी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की फोटो

भारीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपना वादा पूरा किया है. भुवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपनी बेटर हाफ के साथ फोटो पोस्ट की है. पोस्ट में भुवनेश्वर ने लिखा कि फोटो में मेरी बेटर हाफ हैं. इससे पहले भुवनेश्वर ने 11 मई को भी एक फोटो पोस्ट की थी जिसमें साथ में बैठे शख्स की तस्वीर को छिपाया गया था, यह उसी फोटो का हिस्सा है.

Here’s the better half of the picture @nupurnagar 😊😍

A post shared by Bhuvneshwar Kumar (@imbhuvi) on

पिछली पोस्ट में भुवनेश्वर ने लिखा था कि वह डिनर डेट पर हैं और पूरी फोटो जल्द ही आएगी. लेकिन मंगलवार को भुवी ने अपनी गर्लफ्रेंड नुपुर नागर के साथ फोटो साझा की है. भुवी की पोस्ट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स दोनों को बधाइयां दे रहे हैं और जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement

Dinner date 😊 full pic soon 😉

A post shared by Bhuvneshwar Kumar (@imbhuvi) on

आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार पिछली फोटो के बाद मीडिया में कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. अभिनेत्रियों के साथ भी भुवी का नाम जोड़ा गया था जिसपर उन्होंने सभी खबरों को खंडन करते हुए कहा था कि वह जल्द खुलासा करेंगे. उन्होंने लिखा, ‘जब मेरा किसी लड़की से अफेयर होगा तो खुद सबको इन्फॉर्म करूंगा' और अब भुवी ने उस लड़की का नाम दुनिया को बता दिया है जिससे भुवी शादी करने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement