scorecardresearch
 

Cricket New Rules: मैच के दौरान मैदान पर आया डॉगी तो क्या होगा? क्रिकेट का ये नियम भी बदला

क्रिकेट के नियमों में कई तरह के बदलाव किए गए हैं, कुछ पुराने नियमों को बदला गया है जबकि नए नियम भी जोड़े गए हैं. ये सभी नियम एक अक्टूबर से लागू किए जाएंगे.

Advertisement
X
Dog invades cricket ground (File Pic: AFP)
Dog invades cricket ground (File Pic: AFP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्रिकेट के नए नियम जारी किए गए
  • किसी तरह की 'घुसपैठ' पर भी बना नियम

क्रिकेट के नियमों में अब कुछ बदलाव कर दिए गए हैं, जो इसी साल 1 अक्टूबर से लागू होंगे. मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) द्वारा मंगलवार को इन नियमों को जारी किया गया है. इन्हीं में से एक नियम मैच के दौरान मैदान पर होने वाली 'घुसपैठ' को लेकर भी नया नियम बनाया गया है. 

अब अगर मैदान पर मैच के दौरान कोई दर्शक या फिर कोई एनिमल आता है, तब उसे डेड बॉल घोषित कर दिया जाएगा. MCC के Law 20.4.2.12 नियम को अब बदला गया है. 

नियम में बताया गया है कि अगर कोई भी पिच इनवेडर या डॉग फील्ड पर आ जाता है या किसी तरह का बाहरी दखल होता है, जिसका किसी भी तरह से गेम पर असर पड़ रहा हो. उसे अंपायर्स द्वारा डेड बॉल घोषित कर दिया जाएगा. 

Jarvo 69 (File Pic: Getty)


आपको बता दें कि इस तरह कई बार देखा गया है, जब कोई इनवेडर मैदान पर आ जाता है. हाल ही में जब भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा था, तब जारवो 69 भारतीय टीम की जर्सी पहनकर बार-बार मैदान में आ रहा था, जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

कई तरह के नियम बदले गए

क्रिकेट के जिन नियमों को जारी किया गया है, वह एक अक्टूबर 2022 से लागू होंगे. यानी ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी-20 वर्ल्डकप इस बार नए नियमों के दायरे में ही आएगा. इस बार बॉल पर लार लगाने को हमेशा के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है. 

साथ ही अब मांकड़िंग करना यानी बॉलर द्वारा बॉल फेंकने से पहले ही बल्लेबाज को रन आउट करने का ऑप्शन रहेगा और इसे स्पिरिट ऑफ क्रिकेट के खिलाफ नहीं माना जाएगा. इसके अलावा वाइड और डेड बॉल को लेकर भी नियम बदल दिए गए हैं. 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement