इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मेगा ऑक्शन खत्म हुआ और अब हर किसी की नज़र 15वें सीजन पर टिक गई है. इस बार मेगा ऑक्शन था, इस वजह से बड़ी संख्या में खिलाड़ियों की अदला-बदली हुई है, लेकिन एक टीम ऐसी भी है, जिसने लगभग अपनी पुरानी टीम ही वापस ले ली है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर अपने अधिकतर खिलाड़ियों को वापस खरीद लिया है. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली ये टीम अक्सर ऑक्शन में अपने रवैये को लेकर आलोचना झेलती नज़र आई है, लेकिन हर बार अपने आलोचकों को एमएस धोनी गलत साबित भी करते रहे हैं.
अब जब ऑक्शन खत्म हुआ है और चेन्नई ने अपना स्क्वॉड पूरा किया है, तो उनकी प्लेइंग-11 कैसी नज़र आ सकती है, देखिए...
संभावित प्लेइंग-11
1. ऋतुराज गायकवाड़
2. डेवॉन कॉनवे (विदेशी)
3. मोईन अली (विदेशी)
4. अंबति रायडू
5. महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर)
6. रवींद्र जडेजा
7. शिवम दुबे
8. ड्वेन ब्रावो (विदेशी)
9. दीपक चाहर
10. एडम मिल्ने (विदेशी)
11. तुषार देशपांडे
चेन्नई सुपर किंग्स स्क्वॉड
रिटेंशन लिस्ट- रवींद्र जडेजा (16 करोड़), एमएस धोनी (12 करोड़), ऋतुराज गायकवाड़ (8 करोड़), मोईन अली (6 करोड़)
बल्लेबाज/विकेटकीपर- रॉबिन उथप्पा (2 करोड़), अंबति रायडू (6.75 करोड़), डेवोन कॉनवे (1 करोड़), सुभ्रांशु सेनापति (20 लाख), हरि निशांत (20 लाख), एन जगदीशन (20 लाख)
ऑलराउंडर- ड्वेन ब्रावो (4.40 करोड़), शिवम दुबे (4 करोड़), राजवर्धन हेंगरगेकर (1.50 करोड़), ड्वेन प्रिटोरियस (0.50 करोड़), मिचेल सेंटनर (1.9 करोड़), प्रशांत सोलंकी (1.20 करोड़), क्रिस जॉर्डन (3.60 करोड़), भगत वर्मा (20 लाख)
गेंदबाज- दीपक चाहर (14 करोड़), केएम आसिफ (20 लाख), तुषार देशपांडे (20 लाख), महीश तीक्ष्णा (70 लाख), सिमरजीत सिंह (20 लाख), एडम मिल्ने (1.90 करोड़), मुकेश चौधरी (20 लाख)
स्क्वॉड स्ट्रेंथ- 25 (17 भारतीय, 8 विदेशी)
गौरतलब है कि इस बार ये माना जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स ट्रांजिशन के फेज़ में चली जाएगी. क्योंकि ये महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी आईपीएल साबित हो सकता है. ऐसे में वह कप्तानी रवींद्र जडेजा को सौंप सकते हैं, इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के सामने भविष्य की टीम तैयार करने की चुनौती है.