scorecardresearch
 

Champions Trophy: पाकिस्तान को क्रिकेट में झटका... चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर फंस गया ये पेच, जानें पूरा मामला

चैम्पियंस ट्रॉफी के शेड्यूल ने भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की टेंशन बढ़ा दी है. चैम्पियंस ट्रॉफी के अगले साल फरवरी-मार्च के महीने में होने की संभावना है. इन दो महीनों के दौरान कुछ बड़े टी20 लीगों का आयोजन होता है.

Advertisement
X
Pakistan Team
Pakistan Team

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाल ही में चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर आईसीसी संग करार पर साइन भी किए थे. फिर भी इस बात को लेकर सस्पेंस है कि क्या टूर्नामेंट निश्चित रूप से पाकिस्तान में आयोजित किया जाएगा या इसे किसी दूसरे देश में शिफ्ट कर दिया जाएगा.

इस वजह से फंस रहा पेच

चैम्पियंस ट्रॉफी के आयोजन स्थल को लेकर तो पेच फंसा ही हुआ है, इसके शेड्यूल ने भी क्रिकेट बोर्ड्स की टेंशन बढ़ा दी है. चैम्पियंस ट्रॉफी के अगले साल फरवरी-मार्च के महीने में होने की संभावना है. इन दो महीनों में कुछ बड़े टी20 लीगों का आयोजन होता है. उदाहरण के लिए इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) इस साल 19 जनवरी को शुरू हुआ और 17 फरवरी को समाप्त होने वाला है.

SA20 और बांग्लादेश प्रीमियर लीग को भी इसी तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि ये दोनों लीग भी साल के पहले दो महीनों के दौरान खेली जाती है. इस साल SA20 10 जनवरी को शुरू हुआ और इसका फाइनल 10 फरवरी को होने जा रहा है. बांग्लादेश प्रीमियर लीग भी इससे अछूता नहीं है, जो आम तौर पर जनवरी-फरवरी में आयोजित किया जाता है.

Advertisement

ILT20 के एक अधिकारी ने क्रिकबज से कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी की तारीखों के ओवरलैप होने के कारण इस लीग को अगले साल चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. अधिकारी ने कहा, 'हमें सीमित विंडो पर काम करना होगा.' ILT20 का मौजूदा सीजन अभी भी चल रहा है. ऐसे में अभी तक अगले सीजन की तारीखों पर विचार नहीं किया गया है, लेकिन अधिकारी ने माना कि उन्हें लीग को जनवरी में ही समाप्त करना पड़ सकता है.

पीएसएल भी होगा प्रभावित!

यहां तक ​​कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की तारीखें भी चैम्पियंस ट्रॉफी से टकराएंगी. माना जाए कि अगले साल चैम्पियंस ट्रॉफी फरवरी के पूरे महीने में होती है, तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पीएसएल कराने के लिए मार्च में कुछ ही समय मिलेगा. पीसीबी कतई नहीं चाहेगा कि पीएसएल और आईपीएल की तारीखें टकराएं. पीएसएल इस साल 17 फरवरी को शुरू होने वाला है और 18 मार्च तक चलेगा. इस मुद्दे पर पीसीबी की ओर से ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं आई है.

यह भी पढ़ें: Ind Vs Pak, Champions Trophy 2025: पाकिस्तान को फिर घुटनों पर झुकाएगा भारत... चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए नहीं भेजेगा टीम!

ये देखना होगा कि भारत चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा करता है या नहीं. एशिया कप 2023 की मेजबानी भी पाकिस्तान के पास ही थी. मगर तब बीसीसीआई ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था. इसके बाद पीसीबी को मजबूरन एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल के तहत कराना पड़ा था. अगर भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं आती है, तो चैम्पियंस ट्रॉफी के मुकाबले यूएई या श्रीलंका में भी शिफ्ट हो सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement