scorecardresearch
 

Champions Trophy 2025 Update: पाकिस्तान से बाहर दूसरे देश में होगी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी? ICC एक्शन लेने को तैयार, दूसरे देशों से हो रही बात

Champions Trophy 2025 Latest Update: चैम्प‍ियंस ट्रॉफी को लेकर हर दिन नए अपडेट सामने आ रहे हैं. ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि अब इस प्रत‍िष्ठ‍ित टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान से बाहर दूसरे देश में हो सकता है.

Advertisement
X
चैम्प‍ियंस ट्रॉफी का आयोजन दूसरे देश में हो सकता है (AFP Photo)
चैम्प‍ियंस ट्रॉफी का आयोजन दूसरे देश में हो सकता है (AFP Photo)

Champions Trophy 2025 Latest News Update: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (आईसीसी) ने चैम्पियंस ट्रॉफी के शेड्यूल पर भाग लेने वाले देशों के साथ चर्चा जारी रखी है, वहीं अटकलें ऐसी हैं कि भारत के पाकिस्तान आने से इनकार करने के बाद पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान से बाहर आयोजित किया जा सकता है. एक सूत्र ने यह जानकारी समाचार एजेंसी पीआई को दी.

ऐसी चर्चा थी कि अगले साल चैम्पियंस ट्रॉफी के आयोजन के लिए साउथ अफ्रीका एक विकल्प हो सकता है. पीटीआई की रिपोर्ट में यह दावा है कि मंगलवार को आईसीसी में इस तरह की कोई चर्चा नहीं हुई है.

इस बीच आईसीसी ने प्रतिष्ठित वनडे टूर्नामेंट के लॉन्च शेड्यूल को भी स्थगित कर दिया जो 11 नवंबर को लाहौर में आयोजित होने वाला था. पीटीआई को पता चला है कि पीसीबी देश के बाहर यहां तक ​​कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भी टूर्नामेंट की मेजबानी करने का इच्छुक नहीं है.

खेल की वैश्विक संचालन संस्था आईसीसी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से एक पत्र मिला है जिसमें टूर्नामेंट के लिए भारत की पाकिस्तान यात्रा करने में असमर्थता के लिए बीसीसीआई से लिखित पुष्टि मांगी गई है.

india vs pakistan
भारत और पाक‍िस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का एक दृश्य (PTI Photo)

दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी को बताया है कि देश में सुरक्षा कोई मुद्दा नहीं है और उसने हाल ही में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की सफलतापूर्वक मेजबानी की है और चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भी यही वादा किया है.

पाकिस्तान पिछले साल एशिया कप की तरह इस इवेंट को ‘हाइब्रिड मॉडल’ में नहीं कराने के अपने रुख पर अड़ा हुआ है, तब भारत के मैच श्रीलंका में आयोजित किए गए थे. आईसीसी ने अभी तक पीसीबी को जवाब नहीं दिया है और भाग लेने वाली टीमों के साथ शेड्यूल पर चर्चा कर रहा है. 

Advertisement

2012 में दोनों देशों के बीच हुई थी द्व‍िपक्षीय सीरीज 
भारत और पाकिस्तान ने 2012 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है, लेकिन पिछले साल भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप सहित आईसीसी टूर्नामेंटों में वे एक-दूसरे का सामना करते रहे हैं. उल्लेखनीय है कि पिछले साल पाकिस्तान द्वारा आयोजित एशिया कप को भी हाइब्रिड मॉडल में बदल दिया गया था, क्योंकि भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था. भारत ने तब अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे. 

2017 के बाद पहली बार हो रहा है चैम्प‍ियंस ट्रॉफी का आयोजन 
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद ICC कैलेंडर में वापसी कर रही है. इसकेा 'हाइब्रिड' मॉडल में बदला जा सकता है, जिसमें भारत अपने सभी मैच किसी दूसरे स्थान पर खेल सकता है, संभवतः UAE में... जबकि टूर्नामेंट का बाकी हिस्सा पाकिस्तान द्वारा आयोजित किया जाएगा. वहीं डॉन की रिपोर्ट में कहा गया है कि PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने हाइब्रिड मॉडल की संभावना से इनकार किया है, जो ICC को पूरे टूर्नामेंट को पाकिस्तान से बाहर स्थानांतरित करने के लिए मजबूर कर सकता है. 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement