scorecardresearch
 

Virat Kohli: जहां मसले बड़े होते हैं, वहां कोहली खड़े होते हैं... मेलबर्न-बारबाडोस के बाद अब दुबई, हर जगह किंग का जलवा

विराट कोहली बड़े मुकाबलों में आमतौर पर बड़ी पारी खेलते हैं. पिछले साल वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप को कौन भूल सकता है. कोहली ने तब फाइनल मुकाबले से पहले तक 7 मैचों में 75 रन बनाए थे और वो आलोचकों के निशाने पर थे. लेकिन...

Advertisement
X
Virat Kohli
Virat Kohli

कोहली को नींद से जगाना है तो बस इतना कह दो कि आपका मैच पाकिस्तान से है..... ये कथन पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के हैं. अख्तर ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से लगभग एक महीने पहले ऐसा बयान दिया था. पाकिस्तानी टीम के खिलाफ विराट कोहली के रिकॉर्ड्स को देखते हुए अख्तर का ऐसा कहना बिल्कुल सही था. अब कोहली ने चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर अख्तर के बयान पर एक तरह से मुहर लगा दी.

कोहली ने बता दिया- क्यों उन्हें किंग कहा जाता है

विराट कोहली ने 23 फरवरी (रविवार) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तानी टीम के खिलाफ ऐसी पारी खेली, जो फैन्स के जेहन में काफी समय तक रहेगी. कोहली ने 111 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल रहे. कोहली ने दुबई की पिच को पूरी तरह भांप लिया था. तभी तो उन्होंने इस स्लो पिच पर बड़े शॉट्स खेलने का जोखिम नहीं लिया और आराम-आराम से अपनी इनिंग्स को आगे बढ़ाया. कोहली ने पाकिस्तानी टीम को एक बार फिर बता दिया कि वो ही क्रिकेट जगत के असली किंग हैं.

विराट कोहली ने बल्लेबाजी की कला से समझौता किए बिना इस मुकाबले में अपने प्रतिद्वंदी को चारों खाने चित किया. कोहली ने इस मुकाबले में अपने पसंदीदा शॉट 'कवर ड्राइव' भी खेले, जिसके दम पर उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेटर में ढेरों रन बनाए हैं. कोहली की शतकीय पारी के चलते भारतीय टीम आसानी से 242 रनों के टारगेट को हासिल करने में कामयाब हो गई. कोहली के लिए भी ये शतकीय पारी खास रही क्योंकि उन्होंने पहली बार चैम्पियंस ट्रॉफी में शतक जड़ा.

Advertisement

वैसे भी विराट कोहली बड़े मुकाबलों में आमतौर पर बड़ी पारी खेलते हैं. पिछले साल वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप को कौन भूल सकता है. कोहली ने तब फाइनल मुकाबले से पहले तक 7 मैचों में 75 रन बनाए थे और वो आलोचकों के निशाने पर थे. लेकिन टूर्नामेंट के सबसे बड़े मैच यानी फाइनल में ही किंग कोहली का बल्ला चल पड़ा.

kohli
विराट कोहली और रोहित शर्मा, फोटो: Getty Images

तब विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए फाइनल में 59 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली थी. उस इनिंग्स के दम पर भारतीय टीम 177 रनों का टारगेट सेट करने में कामयाब रही. उसके बाद जो हुआ वो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया. उस खिताबी जीत के साथ ही विराट ने टी20I से विदाई ले ली थी.

विराट कोहली की एक यादगार पारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आई थी. तब रनचेज के दौरान भारतीय टीम काफी मुश्किल में थी और उसके 31 रनों पर ही चार विकेट गिर गए थे. कोहली ने इसके बाद हार्दिक पंड्या के साथ शतकीय साझेदारी कर मैच में टीम इंडिया की वापसी कराई थी. कोहली ने 53 गेंदों का सामना करते हुए कुल छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी. 82 रनों की उस पारी में कई शानदार पल देखने को मिले थे. कोहली ने दो छक्के ऐसे लगाए जो इतिहास में दर्ज हो गए. ये दो छक्के उन्होंने हारिस रऊफ की बॉल पर जड़े थे, जिसने भारत की जीत की राह आसान कर दी थी. उस पारी को कोहली अपने करियर की बेस्ट टी20 पारी मानते हैं.

Advertisement

देखा जाए तो विराट कोहली का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 में एक शतकीय पारी के अलावा वो बाकी इनिंग्स में फ्लॉप रहे थे. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें लेग-स्पिनर आदिल राशिद की फिरकी ने परेशान करके रखा. हालांकि अहमदाबाद वनडे में जरूर कोहली अर्धशतकीय आंकड़े तक पहुंचने में कामयाब रहे थे. फिर बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भी कोहली महज 22 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन जैसे ही पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला हुआ, कोहली ने अपनी फॉर्म वापस पा ली.

पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजता है. कोहली ने इस पड़ोसी देश के खिलाफ 17 वनडे इंटरनेशनल में 59.84 की औसत से 778 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और दो अर्धशतक निकले. कोहली का ओडीआई में बेस्ट स्कोर 183 रन है, जो  एशिया कप 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ आया था. कोहली ने पाकिस्तान के विरुद्ध 11 टी20 मुकाबले भी खेले, जिसमें उन्होंने 70.28 के एवरेज और 5 अर्धशतकों की मदद से 492 रन बनाए. उम्मीद है कि कोहली अब चैम्पियंस ट्रॉफी में आने वाले मुकाबलों में भी भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

विराट कोहली का टेस्ट करियर
कुल मुकाबले: 121
रन: 9230
औसत: 46.85
शतक: 30
फिफ्टी: 31
छक्के: 30
चौके: 1027

Advertisement

विराट कोहली का ODI करियर
कुल मुकाबले: 299
रन: 14085
औसत: 58.20
शतक: 51
फिफ्टी: 73
छक्के: 152
चौके: 1318

विराट कोहली का टी20I करियर
कुल मुकाबले: 125
रन: 4188
औसत: 48.69
शतक: 1
फिफ्टी: 38
छक्के: 124
चौके: 369

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement