scorecardresearch
 

Bangladesh Premier League: मैच में छूटा कैच, तो खफा हो गया खिलाड़ी, साथी को दिया धक्का!

मुशफिकर रहीम साथी खिलाड़ी के कैच छोड़ने से काफी नाराज थे. रुहेल मियां के उस ओवर की दूसरी बॉल पर खालेद अहमद ने फाइन-लेग पर कैच टपका दिया था,

Advertisement
X
Mushfiqur rahim (twitter)
Mushfiqur rahim (twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीपीएल में विवादों का सिलसिला जारी
  • रहीम ने साथी प्लेयर्स को दिया धक्का

Bangladesh Premier League: बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) खेल से ज्यादा विवादों की वजह से सुर्खियों में रहता है. इसी कड़ी में शुक्रवार को और कोमिल्ला विक्टोरियंस के बीच लीग का 27वां मुकाबला एक खास विवाद की वजह से सुर्खियों में है. इस विवाद के केंद्रबिंदु बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम हैं.

खुलना टाइटंस टीम के कप्तान मुशफिकुर रहीम पर साथी खिलाड़ी को धक्का देने के आरोप है. यह शर्मनाक वाकया कोमिल्ला विक्टोरियंसकी पारी के सातवें ओवर में घटा. उस ओवर की पहली बॉल पर थिसारा परेरा की बॉल पर रहीम ने विकेट के पीछे लिटन दास का कैच पकड़ लिया. इसके बाद खालेद अहमद ने अपने कप्तान को गले लगाने का प्रयास किया.

लेकिन रहीम ने गले लगने के बजाय खालेद अहमद को धक्का दे दिया. मुशफिकर रहीम उससे पिछले ओवर में खालेद अहमद के कैच छोड़ने से काफी नाराज थे. रुहेल मियां के उस ओवर की दूसरी बॉल पर खालेद अहमद ने लिटन दास का फाइन लेग पर कैच टपका दिया था, जिसकी टीस मुशफिकुर रहीम के मन में थी.

इससे पहले कुछ दिनों पहले बांग्लादेश प्रीमियर लीग में कप्तानी को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया था. मेहदी हसन मिराज को शनिवार को सिलहट के खिलाफ मैच से कुछ घंटे पहले कप्तान के पद से हटा दिया गया था. जिसके बाद फ्रेंचाइजी के साथ उनकी अनबन हो गई थी.

Advertisement

ऐसा रहा मुकाबला...

मुकाबले की बात करें तो, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते कोमिल्ला विक्टोरियंस ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 188 रन बनाए. मोईन अली ने 35 बॉल पर नौ छक्के एवं एक चौके की मदद से 75 रन बनाए. वहीं लिटन दास ने 41 और फाफ डु प्लेसिस ने 38 रनोंं का योगदान दिया. 

जवाब में खुलना टाइगर्स 19.3 ओवर में 123 रनों पर आउट हो गई और उसे 65 रनों से हार का सामना करना पड़ा. खुलना टाइगर्स का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका. अबु हिदर ने सबसे ज्यादा तीन, जबकि मोईन अली, नाहिदुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान ने दो-दो विकेट चटकाए.




 

Advertisement
Advertisement