IPL 2022, Mega Auction: आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को होनी है. नीलामी में कुल 590 खिलाड़ियों पर बोली लगेंगी, जिसमें कुछ खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हो सकती है. अब अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन ने नीलामी को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है.
अश्विन के मुताबिक अनकैप्ड भारतीय तेज गेंदबाज आवेश खान को खरीदने के लिए नीलामी में बोली युद्ध (Bidding war) छिड़ सकती है. अश्विन ने कहा कि वह आवेश खान के लिए एक बोली युद्ध की कल्पना कर सकते हैं जैसे विजय माल्या ने 2010 की नीलामी के दौरान उन्हें खरीदने के लिए किया था.
आवेश खान को नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने रिलीज कर दिया था. आवेश ने नीलामी के लिए अपना बेस प्राइस 20 लाख रुपए निर्धारित किया है. आवेश नीलामी पूल में अनकैप्ड खिलाड़ियों के पहले सेट में शामिल हैं.
रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'आवेश खान के लिए निश्चित रूप से यह एक बिडिंग वॉर होने जा रहा है. इसमें कोई संदेह नहीं है, यह गारंटी है. जैसे विजय माल्या ने 2010 में मुझे खरीदने के लिए सीएसके के साथ लड़ाई लड़ी. मैं इस साल पार्थ जिंदल या किरण राव को आवेश खान के लिए लड़ते हुए देख सकता हूं. वे किसके साथ लड़ेंगे? खैर, वह कोई भी टीम हो सकती है.'
दो साल पहले 70 लाख रुपये में टीम में शामिल होने के बाद से आवेश दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी के लिए बढ़िया प्रदर्शन करने वालों में से एक रहे हैं. विशेष रूप से यह 25 वर्षीय बॉलर आईपीएल 2021 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर रहा. हर्षल पटेल ने आवेश की तुलना में ज्यादा विकेट चटकाए थे.