आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान 19 जनवरी को किया जा सकता है. टीम सेलेक्शन से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. संजू सैमसन को चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर रखा जा सकता है. साथ ही उनपर भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) एक्शन भी ले सकता है. संजू का केरल क्रिकेट संघ (KCA) के साथ कथित तौर पर विवाद हो गया था.
सैमसन के मामले पर KCA ने दिया था बयान
बता दें कि संजू सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत से पहले केरल टीम के प्रैक्टिस कैम्प को जॉइन करने में अनुपलब्धता व्यक्त की थी. इसके चलते उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल की टीम में नहीं सेलेक्ट किया गया था. केसीए सचिव विनोद एस कुमार ने कहा था कि एसोसिएशन नहीं चाहता कि सैमसन की उपलब्धता पर अनिश्चितता के कारण कोई युवा अपनी जगह खो दे.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के टॉप अधिकारी और चयनकर्ता सैमसन के विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर रहने फैसले से खुश नहीं हैं. बीसीसीआई ने स्पष्ट तौर पर कहा कि टीम इंडिया में सेलेक्शन का आधार घरेलू क्रिकेट रहेगा. ऐसे में खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट निश्चित तौर पर खेलना होगा.
...जब श्रेयस-ईशान ने गंवाया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम चुनने से पहले इस मामले पर चर्चा की जा सकती है. बीसीसीआई सूत्रों ने TOI से कहा, 'चयनकर्ता और बोर्ड घरेलू क्रिकेट के महत्व पर बहुत स्पष्ट हैं. पिछले साल ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने बिना अनुमति के घरेलू मैच नहीं खेलने के कारण सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खो दिया था, सैमसन के मामले में भी बोर्ड और चयनकर्ताओं को कोई कारण नहीं बताया गया कि वह टूर्नामेंट से क्यों चूक गए, अब तक जो कुछ भी पता चला है, वह यह है कि वह अपना अधिकांश समय दुबई में बिताते हैं.'
सूत्र ने कहा, 'संजू सैमसन का केसीए के साथ इतिहास कड़वा रहा है, लेकिन उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए इसे सुलझाना होगा. ऐसा नहीं हो सकता कि राज्य संघ और उनके बीच कोई गलतफहमी हो और वह खेल के समय से चूक जाएं. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेला था.'

संजू सैमसन को इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से शुरू होने वाली घरेलू टी20 सीरीज के लिए चुना गया है. चूंकि विजय हजारे ट्रॉफी 50 ओवर के प्रारूप में खेली जाती है, इसलिए यह चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट बन जाता है. चयनकर्ता यह जानना चाहते हैं कि आखिर संजू सैमसन ने विजय ट्रॉफी में भाग क्यों नहीं लिया.
रिपोर्ट के मुताबिक चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए बतौर विकेटकीपर भारतीय टीम में केएल राहुल और ऋषभ पंत को चुना जाएगा. बतौर बैकअप विकेटकीपर ध्रुव जुरेल, ईशान किशन और संजू सैमसन रेस में हैं. हालांकि इसमें संजू सैमसन की दावेदारी अब काफी कमजोर पड़ गई है. संजू ने भारतीय टीम के लिए आखिरी वनडे मैच 21 दिसंबर 2023 को खेला था. यह मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ पर्ल में हुआ था.