scorecardresearch
 

Team India Head Coach Update: राहुल द्रव‍िड़ ही रहेंगे टीम इंड‍िया के हेड कोच, सपोर्ट स्टाफ का कॉन्ट्रैक्ट भी बढ़ा

Rahul Dravid remain Team India Head Coach: टीम इंड‍िया के हेड कोच को लेकर चल रहा सस्पेंस खत्म हो गया है. राहुल द्रव‍िड़ ही टीम इंड‍िया के कोच रहेंगे. बीसीसीआई ने टीम इंडिया (सीनियर पुरुष) के मुख्य कोच और सपोर्ट स्टाफ का कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा दिया है.

Advertisement
X
राहुल द्रव‍िड़ सपोर्ट स्टाफ के साथ (BCCI)
राहुल द्रव‍िड़ सपोर्ट स्टाफ के साथ (BCCI)

Rahul Dravid remain Team India Head Coach: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के हेड कोच पर चल रहे सस्पेंस को खत्म कर दिया. वर्ल्ड कप 2023 तक टीम इंडिया को कोचिंग दे रहे राहुल द्रविड़ ही आगे भी हेड कोच रहेंगे. वहीं द्रव‍िड के साथ टीम इंडिया के सहयोगी स्टाफ (सीनियर पुरुष) के लिए कॉन्ट्रैक्ट का व‍िस्तार किया गया है. हालांकि, कॉन्ट्रैक्ट की अवध‍ि कितनी होगी, इस बारे में BCCI ने फ‍िलहाल कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है. 

हाल ही में आईसीसी क्रिकेट कप 2023 के बाद राहुल द्रव‍िड़ का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था. इसकी अवधि समाप्त होने के बाद बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ के साथ चर्चा की थी. जिसके बाद सर्वसम्मति से राहुल द्रव‍िड़ ने कार्यकाल को आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की. इस दौरान बीसीसीआई ने द्रविड़ राहुल द्रव‍िड़ की तारीफ की. वहीं बोर्ड ने एनसीए के प्रमुख और स्टैंड-इन हेड कोच के रूप वीवीएस लक्ष्मण की भी तारीफ की. 

बीसीसीआई के अध्यक्ष श्री रोजर बिन्नी ने कहा, " राहुल द्रविड़ की दूरदर्शिता और दृढ़ प्रयास टीम इंडिया की सफलता में महत्वपूर्ण स्तंभ रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में, राहुल द्रव‍िड़ न केवल चुनौतियों को स्वीकार करने के लिए बल्कि उनमें आगे बढ़ने के लिए भी उनकी सराहना की जाती है." बिन्नी ने आगे कहा- भारतीय टीम का प्रदर्शन उनके रणनीतिक मार्गदर्शन का प्रमाण है. मुझे खुशी है कि उन्होंने हेड कोच बने रहने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. 

हेड कोच की जिम्मेदारी संभालने पर क्या बोले राहुल द्रव‍िड़ 

Advertisement

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रव‍िड़ का बयान भी आया.  द्रविड़ ने कहा: "टीम इंडिया के साथ पिछले दो साल पूरी तरह से यादगार रहे हैं. हमने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं.  और इस दौरान टीम के अंदर समर्थन और सौहार्द रहा है. हमने ड्रेसिंग रूम में जो कल्चर स्थापित किया है, उस पर मुझे वास्तव में गर्व है. हमारी टीम के पास जो स्‍क‍िल्स और टैलेंट है, वह अभूतपूर्व है."

rahul dravid
टीम इंड‍िया के हेड कोच राहुल द्रव‍िड़ ही होंगे (BCCI)

अफ्रीका दौरा होगा राहुल का असाइनमेंट...

राहुल द्रविड़ के दूसरे कार्यकाल में उनका पहला असाइनमेंट भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा होगा, जो 10 दिसंबर से शुरू हो रहा है. इसमें तीन टी20ई और तीन एकदिवसीय मैच होंगे. उसके होगा दो टेस्ट, सेंचुरियन में (26 दिसंबर से) और केप टाउन (3 जनवरी से) खेले जाएंगे. फिर जून में टी20 वर्ल्ड कप से पहले घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज है.

राहुल द्रव‍िड़ ने ली थी रव‍ि शास्त्री की जगह 

राहुल द्रविड़ ने 2021 में टी20 वर्ल्ड कप के बाद रवि शास्त्री की जगह ली थी, उन्हें दो साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त किया गया था जो हाल ही में ODI वर्ल्ड कप के साथ समाप्त हुआ, जहां भारत उपविजेता रहा. कोच के रूप में द्रविड़ के नेतृत्व में आईसीसी आयोजनों में यह भारत के लिए संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. उससे पहले उनके कोच‍िंग कार्यकाल में जून में टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी. उससे पहले 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड ने हराया था.

Advertisement


ये है हेड कोच राहुल द्रव‍िड़ की टीम 

वैसे राहुल द्रव‍िड़ की टीम की बात की जाए तो उसमें मुख्यत: विक्रम राठौड़ (बल्लेबाजी कोच), पारस म्हाम्ब्रे (गेंदबाजी कोच), और टी दिलीप (क्षेत्ररक्षण कोच) शामिल हैं. 

इनपुट: न‍ित‍िन कुमार श्रीवास्तव 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement