बांग्लादेश का एक अंडर-19 क्रिकेटर इफ्तिखार हुसैन कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाया गया है. उसे एक सप्ताह तक पृथकवास में रहना होगा. ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार हुसैन को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम पर हुई जांच में पॉजिटिव पाया गया.
वह उन 15 क्रिकेटरों में से हैं, जिनकी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने रविवार से शुरू हो रहे शिविर से पहले जांच कराई है. बीसीबी के खेल विकास मैनेजर एमए कैसर ने कहा,‘एक मामला पॉजिटिव आया है जिसका नाम इफ्तिखार हुसैन है. वह बीसीबी के मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत पृथकवास में रहेगा.’
Snaps from today's (August 19) individual practice session at SBNCS 🏏 pic.twitter.com/QgTmHulRFs
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) August 19, 2020
उसके अलावा 15 में से बाकी क्रिकेटरों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा भी इस घातक वायरस की चपेट में आए थे, जो जब रिकवर हो चुके हैं.