scorecardresearch
 

बांग्लादेश का अंडर-19 क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव, 15 खिलाड़ियों का हुआ था टेस्ट

अंडर-19 क्रिकेटर इफ्तिखार हुसैन कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाया गया है. उसे एक सप्ताह तक पृथकवास में रहना होगा. शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में हुई थी जांच.

Advertisement
X
Image for representation (Getty)
Image for representation (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रविवार से शुरू हो रहे शिविर से पहले जांच कराई गई
  • मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत पृथकवास में रहेगा खिलाड़ी
  • कप्तान मुर्तजा भी इस घातक वायरस की चपेट में आए थे

बांग्लादेश का एक अंडर-19 क्रिकेटर इफ्तिखार हुसैन कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाया गया है. उसे एक सप्ताह तक पृथकवास में रहना होगा. ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार हुसैन को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम पर हुई जांच में पॉजिटिव पाया गया.

वह उन 15 क्रिकेटरों में से हैं, जिनकी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने रविवार से शुरू हो रहे शिविर से पहले जांच कराई है. बीसीबी के खेल विकास मैनेजर एमए कैसर ने कहा,‘एक मामला पॉजिटिव आया है जिसका नाम इफ्तिखार हुसैन है. वह बीसीबी के मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत पृथकवास में रहेगा.’

उसके अलावा 15 में से बाकी क्रिकेटरों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा भी इस घातक वायरस की चपेट में आए थे, जो जब रिकवर हो चुके हैं.  

Advertisement
Advertisement