AUS vs ENG 1st Test Live Streaming: क्रिकेट इतिहास की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी जंग एक बार फिर शुरू हो रही है. कोरोना संकट के बीच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम एशेज़ टेस्ट सीरीज में आमने-सामने होंगी.
8 दिसंबर यानी बुधवार से इस सीरीज का आगाज ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में होने जा रहा है. दोनों टीमों ने पहले टेस्ट के लिए अपने-अपने खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है.
आप भी अगर एशेज़ सीरीज़ का इंतजार कर रहे हैं, तो हम आपको बता देते हैं कि एशेज़ के मैच कब और कहां देखे जा सकते हैं. भारत में इन मैचों का क्या वक्त होगा?
एशेज़ की शुरुआत कब हो रही है?
एशेज़ की शुरुआत 8 दिसंबर यानी बुधवार से हो रही है. इस बार एशेज़ ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही है और पहला मैच ब्रिस्बेन में हो रहा है.
भारत में किस चैनल पर देखा जाएगी एशेज़?
भारत में Ashes के सभी मैच सोनी नेटवर्क के चैनल पर देखे जाएंगे.
क्या ऑनलाइन भी देख पाएंगे ये मैच?
सोनी नेटवर्क की एप सोनी लिव पर भी एशेज़ का प्रसारण देख सकेंगे. इसके अलावा Sonyliv.com पर ये मैच आएंगे.
One more sleep! #Ashes pic.twitter.com/r6A92yiUUO
— ICC (@ICC) December 7, 2021
भारत में क्या है मैच की टाइमिंग?
पहला टेस्ट 8 दिसंबर से 12 दिसंबर तक ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार ये मैच सुबह 5.30 बजे शुरू होगा.
कहां देख पाएंगे कवरेज?
एशेज़ से जुड़ी कवरेज को आप हिन्दी में aajtak.in पर देख पाएंगे. यहां आपको मैच से जुड़ी लाइव स्टोरीज़ के अलावा पुराने किस्से, मैच में हुई दिलचस्प घटनाओं को भी पढ़ पाएंगे.
एशेज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें:
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), हसीब हमीद, जैक लीच, डेविड मलान, ऑली पोप, ऑली रॉबिंसन, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मार्क वुड
ऑस्ट्रेलिया: मार्कस हैरिस, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर ), कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड.