scorecardresearch
 

Captain Virat Kohli: विराट कोहली की कप्तानी का दीवाना हुआ ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, दिया बड़ा बयान

कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर नंबर-वन बन गई है. विराट कोहली की कप्तानी की तारीफ अब सरहद पार यानी पाकिस्तान से भी आई है.

Advertisement
X
Virat Kohli (Photo: PTI)
Virat Kohli (Photo: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूर्व PAK क्रिकेटर सलमान बट ने की कोहली की तारीफ
  • बुरे वक्त में खिलाड़ियों का साथ देते हैं कोहली: सलमान

Captain Virat Kohli: न्यूजीलैंड के खिलाफ खत्म हुई सीरीज के बाद भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. अजिंक्य रहाणे की खराब फॉर्म के बाद उन्हें टीम से बाहर करने की मांग उठ रही है. लेकिन इस बीच कप्तान विराट कोहली उनके सपोर्ट में खड़े दिख रहे हैं, इसी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट उनके समर्थन में आए हैं. 

सलमान बट ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा है कि विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया की सफलता का यही राज है कि वह बुरे वक्त में खिलाड़ियों के साथ खड़ा रहता है. सलमान बट बोले कि अच्छी फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों के साथ तो हर कोई रहता है, लेकिन जिसका बुरा वक्त होता है उसके साथ जो खड़ा रहे, वही बढ़िया कप्तान है. 

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा कि जब आप ऐसे वक्त में किसी खिलाड़ी का साथ देते हैं, तो वह बेहतरीन परफॉर्म करता है. सलमान बट ने ये सब अजिंक्य रहाणे के लिए कहा है, जो लंबे वक्त से बुरी फॉर्म से जूझ रहे हैं. 

सलमान बट ने कहा कि रहाणे ने विदेशों में स्कोर किया है, मैच भी जीते हैं और ऐसे में आप उन्हें ऐसे ही बाहर नहीं कर सकते हैं.

अजिंक्य रहाणे को लेकर खड़े हो रहे हैं सवाल

बता दें कि अजिंक्य रहाणे की फॉर्म ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से ही खराब चल रही है, उस सीरीज में रहाणे ने एक शतक मारा था जिसके बाद उनका बल्ला ही नहीं चला है. ऐसे में लगातार उनपर निशाना साधा जा रहा है. 

इस सबके बीच कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि अजिंक्य रहाणे की फॉर्म के साथ क्या हो रहा है, ये सिर्फ वही कह सकते हैं. क्योंकि कोई भी ऐसे किसी खिलाड़ी को जज नहीं कर सकता है. विराट कोहली के बयान से इतर माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीकी दौरे पर अजिंक्य रहाणे पर गाज गिर सकती है. टीम में रहाणे की जगह को लेकर संकट है, साथ ही टेस्ट टीम में उनकी उप-कप्तानी भी जा सकती है. 

Advertisement


 

 

Advertisement
Advertisement