भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. चार टेस्ट मैच की सीरीज पर पूरे क्रिकेट वर्ल्ड की नज़रें टिकी हैं. हर कोई महायुद्ध के इंतज़ार में है तो दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया भारत को उसी के घर में हराने का सपना देख रहा है. पिछले करीब 2 दशक से ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम भारत में टेस्ट जीत का इंतज़ार कर रही है.
इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट ने बॉर्डर-गावस्कर 2021-22 की कुछ यादों को ताजा किया है. यहां एडिलेड टेस्ट में जब टीम इंडिया सिर्फ 36 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई थी, उसका वीडियो बताया गया है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से टीम इंडिया के सभी बल्लेबाजों के विकेट दिखाए गए हैं.
क्लिक करें: वेस्टइंडीज ने दिखाया दम, चंद्रपाल जूनियर ने बरपाया कहर, बने कई रिकॉर्ड
भारत के फैन्स ने इस वीडियो पर ढेर सारे कमेंट किए और कंगारू टीम को याद दिलाया कि अंत में सीरीज का क्या हाल हुआ था. बता दें कि इस सीरीज में भारत ने पहला मैच गंवाया था, जिसके बाद एक मैच ड्रॉ हुआ और टीम इंडिया ने 2 मैच जीते थे. भारत ने इस सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी.
फैन्स ने कमेंट किया कि आप इतना खुश मत होइए क्योंकि अभी आपको 4-0 से हार भी झेलनी है. जबकि कुछ ट्विटर यूजर्स ने ऑस्ट्रेलिया को गाबा में मिली करारी हार को याद दिलाया. ऑस्ट्रेलिया ने 3 दशक के बाद गाबा में कोई टेस्ट मैच गंवाया था.
अगर एडिलेड टेस्ट की बात करें तो विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया को यहां हार झेलनी पड़ी थी. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 244 रन बनाए, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 191 रन बनाए थे. लेकिन दूसरी पारी में टीम इंडिया ने घुटने टेके और 36 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. अंत में ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया था.