scorecardresearch
 

Australia T20 World Cup: टी-20 वर्ल्डकप से पहले बड़ा उलटफेर, बदल सकता है चैम्पियन टीम का कप्तान!

मौजूदा टी-20 चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया पर हर किसी की निगाहें टिकी हैं. टी-20 वर्ल्डकप इस बार ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है, इस बीच चैम्पियन टीम में कुछ बदलाव हो सकते हैं. टी-20 वर्ल्डकप 2022 में ऑस्ट्रेलिया को नया कप्तान भी मिल सकता है.

Advertisement
X
Aaron Finch (File Pic)
Aaron Finch (File Pic)

टी-20 वर्ल्डकप को शुरू होने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं, सभी टीमों की तैयारियां चल रही हैं. इस बीच मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के खेमे से एक बड़ी और अहम खबर आ रही है. माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया को इस टी-20 वर्ल्डकप में नया कप्तान मिल सकता है. दरअसल, मौजूदा कप्तान एरोन फिंच चोट से जूझ रहे हैं ऐसे में अगर वह वर्ल्डकप के दौरान फिट नहीं होते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया की कमान नए खिलाड़ी के हाथ में होगी.

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को बैक-अप कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है. जो पिछले कुछ वक्त से टी-20 क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मैच विनर के तौर पर उभरकर सामने आए हैं. 

क्लिक करें: टी-20 वर्ल्डकप से जुड़ी पूरी जानकारी, कब-कहां होंगे मैच, कैसे देख पाएंगे, जानें सबकुछ

खास बात ये भी है कि मैथ्यू वेड इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के सालाना कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा नहीं हैं और वह कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर हैं. ऐसे में अगर वह ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालते हैं, तो काफी शानदार होगा. 

मैथ्यू वेड ने इससे पहले साल 2020 में एक टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की थी. तब एरोन फिंच चोटिल हुए थे और भारत के खिलाफ ही टी-20 मैच नहीं खेल पाए थे, तब मैथ्यू वेड को कमान सौंपी गई थी.

बता दें कि हाल ही में मैथ्यू वेड ने वनडे क्रिकेट से भी संन्यास लिया था, ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस वक्त वनडे के कप्तान की भी तलाश है. इस पॉजिशन के लिए डेविड वॉर्नर के नाम की चर्चा चल रही है, हालांकि अभी डेविड वॉर्नर पर कप्तानी को लेकर बैन लगा हुआ है. 

ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड: एरॉन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और एडम जाम्पा. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement