एशिया कप 2025 का जब शेड्यूल सामने आया था तो ऐसा कहा जा रहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 3 मुकाबले हो सकते हैं. दरअसल, एशिया शेड्यूल ही ऐसा था.
अब तक लग रहा था एशिया कप को शेड्यूल इस हिसाब से बनाया गया है कि दोनों देशों के बीच कुल 3 मुकाबले तय हैं. इनमें 14 सितंबर को लीग मुकाबला हो चुका है, 21 सितंबर का एक और मुकाबला संभावित है. वहीं दोनों देशों के बीच फाइनल मैच होने को लेकर भी अनुमान लगाया जा रहा था.
पर थोड़ा रुकिए... मंगलवार (15 सितंबर) कुछ ऐसा हुआ, जिससे एशिया कप में समीकरण बदल गया है.
यूएई ने ओमान को 42 रनों से हराया जिससे ओमान टूर्नामेंट से बाहर हो गया. यूएई भी सुपर फोर की रेस में आ गया है. वहीं भारतीय टीम सुपर-4 (Super 4s) में पहुंच गई है. ओमान के बाहर होते ही और भारत के सुपर-4 में जगह पक्की हो जाने के बाद... भारत और ओमान के बीच अगला मैच शुक्रवार (19 सितंबर) को होने वाला मैच अप्रभावी हो गया है.
यह भी पढ़ें: एक बार नहीं एशिया कप में 3 बार टकराएंगे भारत और पाकिस्तान... ऐसे बन रहा संयोग
दूसरी ओर, UAE के लिए पाकिस्तान के खिलाफ मैच बेहद अहम रहेगा, क्योंकि यह सीधे सुपर 4 में पहुंचने का टिकट कर देगा. ऐसे में अगर UAE ने उलटफेर किया और पाकिस्तान को हरा दिया तो फिर वो भारत के साथ सुपर फोर खेलते हुए दिखेगा. फिर भारत का UAE से मुकाबला 21 सितंबर को होगा, जो पहले लग रहा था भारत औरत और पाकिस्तान के बीच होगा.
यह भी पढ़ें: Exclusive: 'कोई खिलाड़ी पाकिस्तान से एशिया कप में खेलना नहीं चाहता, लेकिन वो मजबूर...', सुरेश रैना ने बताई टीम इंडिया के अंदर की बात
लेकिन ऐसे भी बाहर होगा पाकिस्तान?
वहीं भारत के साथ हैंडशेक कंट्रोवर्सी के बाद पाकिस्तान ने UAE संग मैच छोड़ने की भी धमकी दी है. उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान रेफरी रहे एंडी पायक्रॉफ्ट का हटाया जाए. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इस बात से नाराज है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. PCB का दावा है कि 14 सितंबर को टॉस के समय पायक्रॉफ्ट ने ही दोनों कप्तानों से हाथ न मिलाने की सलाह दी थी.
यह भी पढ़ें: Exclusive: 'उनको जो करना है करें...', PCB की शिकायत पर BCCI की दो टूक, 'हैंडशेक कंट्रोवर्सी' पर सुनाई खरी-खरी
वहीं नकवी ने X पर अपना गुस्सा दिखाया जहां PCB ने ICC में शिकायत दर्ज करवाई और एशिया कप से तुरंत मैच रेफरी को हटाने की मांग की थी. दरअसल, कैप्टन सूर्या और टीम इंडिया ने पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया था. इसके बाद PCB ने इस मामले की शिकायत ACC और ICC तक कर डाली. पाकिस्तान का मानना था कि भारत ने खेल भावना का उल्लंघन किया था.
We stand by the victims of the families of Pahalgam terror attack. We express our solidarity. We want to dedicate today's win to all our Armed Forces who showed a lot of bravery. Hope they continue to inspire us all and we give them more reasons on the ground whenever we get an… pic.twitter.com/stkrqIEBuE
— BCCI (@BCCI) September 14, 2025
अब पायक्रॉफ्ट पाकिस्तान और UAE के बीच महत्वपूर्ण ग्रुप मैच में रेफरी की भूमिका निभाने वाले हैं. ऐसे में यदि ICC अपने निर्णय पर कायम रहता है और पायक्रॉफ्ट को नहीं हटाता है और ऐसे में पाकिस्तान मैच से हटता है तो ऐसी सिचुएशन में सलमान आगा की कप्तानी वाली टीम टूर्नामेंट में सुपर-4 में नहीं पहुंच पाएगी. वहीं UAE की टीम पाकिस्तान के बिना मुकाबले खेले भी पर 4 में प्रवेश कर जाएगी, क्योंकि तब पाकिस्तान के मुकाबले उसे वॉकओवर मिल जाएगा. वैसे पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों से हराया था और उसके केवल 2 प्वाइंट हैं. ऐसे में UAE संग नहीं खेलने पर पाकिस्तान का पत्ता टूर्नामेंट से कटेगा.