scorecardresearch
 

Asia Cup 2022: ओपनर फेल, बॉलर घायल.. भारत से हार के बाद बढ़ी पाकिस्तान की ये मुश्किल!

भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तानी टीम के लिए मुश्किलें खड़ी हो चुकी हैं. टीम के लिए चिंता का सबब उनके बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन रहा. कप्तान बाबर समेत सभी बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए. यही नहीं तेज गेंदबाज नसीम शाह की फिटनेस भी सवालों के घेरे में है. वैसे भी पाकिस्तान टीम को एशिया कप की शुरुआत से पहले ही डबल झटका लग चुका था.

Advertisement
X
PAK Team
PAK Team

एशिया कप 2022 में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसे भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. अब पाकिस्तानी टीम की कोशिश 2 अगस्त को हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मुकाबले में जीत हासिल करने की होगी, ताकि सुपर-4 स्टेज में जाने का रास्ता साफ हो सके. वैसे भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं. बैटिंग यूनिट में वह दमखम नहीं नजर आ रहा है वहीं कुछ गेंदबाजों का फिटनेस भी सवालों के दायरे में है. 

ओपनर्स फ्लॉप- पहले मुकाबले में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ओपनिंग करने उतरे थे. बाबर आजम जहां 10 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर पवेलियन लौट गए थे. वहीं, मोहम्मद रिजवान ने 43 रन बनाने के लिए काफी गेंदें ली. हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब अख्तर ने बाबर और रिजवान पर सवाल खड़े किए. अख्तर का मानना था कि बाबर को तीसरे नंबर पर बैटिंग करनी चाहिए. साथ ही वह रिजवान की धीमी बैटिंग से खुश नहीं दिखाई दिए.

क्लिक करें: पाकिस्तान की हार पर बवाल, महिला पत्रकार पर भड़के सरफराज अहमद, फैन्स भी भिड़े 

मिडिल ऑर्डर भी बेजान: भारत के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर बिखर गया था. खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद और आसिफ अली रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए. देखा जाए तो पाकिस्तानी टीम एक तरह से बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और फखर जमां पर ही पूरी तरह निर्भर है. ऐसे में इन तीन स्टार्स प्लेयर के नहीं चलने पर मिडिल ऑर्डर को जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी.

Advertisement

नसीम की इंजरी चिंता का सबब: तेज गेंदबाज नसीम शाह ने भारत के खिलाफ डेब्यू टी20 मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर्स में 27 रन देकर दो विकेट चटकाए. अपने स्पेल के आखिरी ओवर में नसीम काफी दर्द में दिखाई दिए. उस ओवर की दूसरी गेंद के बाद नसीम के पैर के मसल्स में क्रैम्प आ गया और वो थोड़ा लंगड़ाते हुए दिखे. चौथी गेंद फेंकने के बाद तो नसीम दर्द से चीख पड़े और मैदान पर बैठ गए. इसके बाद भी नसीम ने हिम्मत नहीं हारी और ओवर पूरा किया. अब देखना होगा कि नसीम शाह अगला मुकाबला खेल पाते हैं या नहीं.

पहले ही लग चुका था डबल झटका

एशिया कप की शुरुआत से पहले ही पाकिस्तानी टीम को डबल झटका लगा था. सबसे पहले तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी एशिया कप से बाहर हो गए थे. गॉल में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते हुए शाहीन के दाहिने घुटने में चोट लग गई थी. बाद में मोहम्मद वसीम जूनियर को भी साइड स्ट्रेन के चलते इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. इन दो खिलाड़ियों की जगह पीसीबी ने मोहम्मद हसनैन और हसन अली को स्क्वॉड में शामिल किया था.

 

Advertisement
Advertisement