भुवनेश्वर कुमार भारत ने अफगानिस्तान को 213 रनों का टारगेट दिया है. भारतीय पारी की खास बात विराट कोहली की शानदार सेंचुरी रही. कोहली ने 83 पारियों के लंबे इंतजार के बाद शतक जड़ा है. इससे पहले उनका आखिरी शतक 23 नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था. कोहली ने 61 बॉल पर नाबाद 122 रन बनाए जिसमें 12 चौके और छह छक्के शामिल रहे. भारत की ओर से कप्तान केएल राहुल ने भी 62 रनों की पारी खेली
भारत ने अफगानिस्तान को 101 रनों से हरा दिया है. भारतीय टीम की जीत के हीरो किंग कोहली और भुवनेश्वर कुमार रहे. जहां कोहली ने शतकों का सूखा खत्म करते हुए नाबाद 122 रनों की पारी खेली. वहीं भुवनेश्वर कुमार ने चार रन देकर पांच विकेट चटकाए.
अफगानिस्तान के चार विकेट गिर चुके हैं. खास बात यह है कि भुवनेश्वर कुमार ने ये चारों विकेट लिए हैं. भुवी ने हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्लाह गुरबाज, करीम जनत और नजीबुल्लाह जादरान को चलता किया है. अफगानिस्तान का स्कोर तीन ओवर के बाद चार विकेट पर 9 रन है.
Make that another 2 wickets for @BhuviOfficial in his second over 👌👌
— BCCI (@BCCI) September 8, 2022
Afghanistan 9/4 https://t.co/QklPCXU2GZ #INDvAFG #AsiaCup2022 pic.twitter.com/aolxSyV1V0
अफगानिस्तान का पहला विकेट गिर चुका है. हजरतुल्लाह जजई बगैर खाता खोले एलबीडब्ल्यू आउट हो गए हैं. जजई को भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया. अफगानिस्तान का स्कोर- 0/1.
टी20 क्रिकेट में विराट कोहली के उच्चतम स्कोर
122(61) बनाम अफगानिस्तान, 2022
113(50) आरसीबी बनाम पंजाब बेंगलुरु, 2016
109(55) आरसीबी बनाम गुजरात लॉयन्स बेंगलुरु, 2016
108(58)* आरसीबी बनाम राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स बेंगलुरु, 2016
100(63)* आरसीबी बनाम गुजरात लॉयन्स राजकोट, 2016
100(58) आरसीबी बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स कोलकाता, 2019
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक:
100 सचिन तेंदुलकर (782 पारी)
71 विराट कोहली (522 पारी)
71 रिकी पोंटिंग (668 पारी)
63 कुमार संगकारा (666 पारी)
62 जैक कैलिस (617 पारी)
विराट कोहली अब भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में बेस्ट स्कोर बनाने वाले प्लेयर हो गए हैं. इस मामले उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया.
भारत के लिए सर्वोच्च टी20 स्कोर
122* विराट कोहली बनाम अफगानिस्तान, 2022
118 रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका इंदौर 2017
117 सूर्यकुमार यादव बनाम इंग्लैंड नॉटिंघम, 2022
111* रोहित शर्मा बनाम वेस्टइंडीज लखनऊ, 2018
110* केएल राहुल बनाम वेस्टइंडीज लॉडरहिल, 2016
विराट कोहली के शतक का इंतजार पूरा हो गया है. कोहली ने अपने इंटरनेशल करियर का 71वां शतक बना दिया है. कोहली ने 53 बॉल पर अपना शतक पूरा किया है. कोहली के शतक जड़ने का अंदाज भी काफी शानदार रहा. उन्होंने फरीद मलिक की गेंद को डीप-मिडविकेट के ऊपर से छह रनों के लिए भेजकर शतक पूरा किया. कोहली ने अपनी शतकीय पारी में 11 चौके और 4 छक्के लगाए हैं. खास बात यह है कि कोहली के टी20 इंटरनेशनल करियर का यह पहला शतक रहा.
There it is! 💯 for @imVkohli 👏👏
— BCCI (@BCCI) September 8, 2022
His first in T20Is and 71st in International Cricket.
Live - https://t.co/1UkuWxy3Ee #INDvAFG #AsiaCup2022 pic.twitter.com/2Yeakk1oLc
कोहली ने लगभग तीन सालों के बाद अपना शतक पूरा किया है. इससे पहले उनका आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ आया था जहां उन्होंने कोलकाता में शतकीय पारी खेली थी. अब कोहली ने 71वां शतक बनाकर रिकी पोंटिंग की भी बराबरी कर ली है. कोहली टी20 में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ल्यूक राइट ने इस टीम के खिलाफ 99 रनों की पारी खेली थी.
💯🙌👌@imVkohli #AsiaCup2022 #INDvAFG pic.twitter.com/J8asz3zXpk
— BCCI (@BCCI) September 8, 2022
भारतीय टीम का स्कोर 17 ओवर के बाद दो विकेट पर 160 रन है. विराट कोहली 77 और ऋषभ पंत 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. देखना होगा कि कोहली अपना शतक बना पाते हैं या नहीं.
सूर्यकुमार यादव भी आउट हो गए हैं. उन्हें फरीद अहमद ने बोल्ड किया. सूर्या ने दो बॉल का सामना करते हुए कुल छह रन बनाए. भारत का स्कोर 13 ओवर के बाद दो विकेट पर 125 रन है. कोहली 56 और ऋषभ पंत 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Fareed Ahmad 💥💥
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 8, 2022
✌️ wickets in 13th over for @fareedmalik56 as KL Rahul was caught in the deep by @iamnajibzadran before @surya_14kumar played one onto his stumps 👏 👏
🇮🇳 - 124/2 (13.0 overs) #AfghanAtalan | #AsiaCup2022 | #AFGvIND pic.twitter.com/KDScpY1Iop
भारत का पहला विकेट गिर चुका है. केएल राहुल 62 रन बनाकर आउट हो गए हैं. राहुल को फरीद अहमद ने नजीबुल्लाह जादरान के हाथों कैच आउट कराया. राहुल ने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए. कोहली और राहुल के बीच 119 रनों की पार्टनरशिप हुई.
विराट कोहली और केएल राहुल ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी में पांच चौके और दो छक्के उड़ाए हैं. वहीं राहुल ने इस दौरान छह चौके और एक छक्का जमाया है. 11.3 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 104 रन है.
A well made FIFTY for @imVkohli 👏
— BCCI (@BCCI) September 8, 2022
His 33rd in T20Is.
Live - https://t.co/QklPCXU2GZ #INDvAFG #AsiaCup2022 pic.twitter.com/0bVcnuVPma
भारतीय टीम ने पावरप्ले में कुल 52 रन बनाए हैं. इस समय विराट कोहली 26 और केएल राहुल25 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोहली ने तीन चौका और एक छक्का लगाया है. वहीं राहुल ने अबतक चार चौके उड़ाए हैं.
That's a fine 50-run partnership between @klrahul & @imVkohli 🙌🙌
— BCCI (@BCCI) September 8, 2022
Live - https://t.co/QklPCXU2GZ #INDvAFG #AsiaCup2022 pic.twitter.com/gDJDCwHtp0
भारतीय टीम ने मैच में अच्छी शुरुआत की है. 5 ओवरों की समाप्ति के बाद स्कोर भारत का 33 रन हो चुका है. केएल राहुल 26 और विराट कोहली 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम की बैटिंग शुरू हो गई है. पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के छह रन है. केएल राहुल 4 और विराट कोहली एक रन बनाकर खेल रहे हैं.
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जनत, राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी.
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह.
A look at our Playing XI for the game.
— BCCI (@BCCI) September 8, 2022
Live - https://t.co/QklPCXU2GZ #INDvAFG #AsiaCup2022 pic.twitter.com/QHicRuYneJ
भारतीय टीम में तीन परिवर्तन हुआ है. रोहित शर्मा, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पंड्या को रेस्ट दिया गया है. इन तीनों की जगह दिनेश कार्तिक, दीपक चाहर और अक्षर पटेल को चांस मिला है. वहीं अफगानिस्तान टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकरल पहले बॉलिंग का फैसला किया है. खास बात यह है कि रोहित शर्मा आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं. रोहित की जगह केएल राहुल टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
Afghanistan have won the toss and elect to bowl first against #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) September 8, 2022
KL Rahul to Captain the team in the absence of Rohit Sharma.
Live - https://t.co/1UkuWxy3Ee #INDvAFG #AsiaCup2022 pic.twitter.com/cgeEN8nJxD
क्लिक करें- IND Vs AFG Asia Cup 2022: भारत-अफगानिस्तान मैच से पहले दुबई स्टेडियम के पास लगी आग