scorecardresearch
 

Ind Vs Afg Playing 11 Asia Cup 2022: अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेल रहे रोहित शर्मा, टीम इंडिया ने किए कई बदलाव

अफगानिस्तान के खिलाफ हो रहे एशिया कप-2022 के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने कई बदलाव किए हैं. रोहित शर्मा समेत तीन सीनियर खिलाड़ी यह मैच नहीं खेल रहे हैं. जबकि केएल राहुल टीम की कप्तानी कर रहे हैं. भारत पहले से ही एशिया कप से बाहर हो गया है.

Advertisement
X
Rohit Sharma (Getty)
Rohit Sharma (Getty)

एशिया कप-2022 में टीम इंडिया गुरुवार को अपना आखिरी मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेल रही है. फाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है और टीम इंडिया ने इस मैच में कई बदलाव किए हैं. रोहित शर्मा खुद इस मैच को नहीं खेल रहे हैं, ऐसे में केएल राहुल टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं.

भारत की प्लेइंग-11: केएल राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह

अफगानिस्तान की प्लेइंग-11: हज़रतुल्लाह जजाई, रहमनुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जानत, राशिद खान, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद, फज़लहक फारुकी, 

भारतीय टीम ने इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और युजवेंद्र चहल को आराम दिया है. इनकी जगह दीपक चाहर, दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है.

गौरतलब है कि टीम इंडिया एशिया कप से पहले ही बाहर हो चुकी है और इस मैच का अब कोई असर नहीं है. इसी वजह से टीम इंडिया ने सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला लिया है. भारतीय टीम अब के बाद सीधा 20 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली टी-20 सीरीज़ में ही दिखेगी.

Advertisement

एशिया कप-2022 में टीम इंडिया

पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया
हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से हराया

सुपर-4 स्टेज 

पाकिस्तान ने पांच विकेट से हराया
श्रीलंका ने 6 विकेट से हराया. 

 

Advertisement
Advertisement