scorecardresearch
 

Ashes 2021: अब इस मैदान में होगा आखिरी टेस्ट मैच, पहली बार करेगा एशेज़ की मेजबानी

होबार्ट का ब्लंडसेटोन एरेना मैदान 5वें टेस्ट के लिए उपयुक्त होगा. होबार्ट 5 साल बाद किसी टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा. होबार्ट के लिए एशेज का 5वां टेस्ट कई मायनों में भी एतिहासिक होगा.

Advertisement
X
Blundstone Arena (Getty)
Blundstone Arena (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • होबार्ट को मिली 5वें टेस्ट की मेजबानी
  • 14-18 जनवरी को खेला जाएगा 5वां टेस्ट
  • पहली बार एशेज की मेजबानी करेगा होबार्ट

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 5वें एशेज टेस्ट के मेजबान मैदान का ऐलान कर दिया है. कड़े कोविड-19 नियमों की वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ से 5वें टेस्ट की मेजबानी छीन ली थी. अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऐलान किया है कि 14-18 जनवरी के बीच होने वाला एशेज सीरीज का आखिरी टेस्ट मुकाबला होबार्ट के ब्लंडस्टोन एरेना में खेला जाएगा.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जिन राज्य सरकारों ने 5वें टेस्ट के मेजबानी के लिए दिलचस्पी दिखाई उनका धन्यवाद किया.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि उन्होंने सभी आवेदनों को का कई मानदंडों में मूल्यांकन किया जिसके बाद बोर्ड ने तय किया है कि होबार्ट का ब्लंडसेटोन एरेना मैदान 5वें टेस्ट के लिए उपयुक्त होगा. होबार्ट 5 साल बाद किसी टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा.

होबार्ट के लिए एशेज का 5वां टेस्ट कई मायनों में भी ऐतिहासिक होगा, इस मैदान को पहली बार एशेज की मेजबानी मिली है, वहीं तस्मानिया राज्य में यह पहला डे-नाइट टेस्ट मुकाबला होगा. 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO निक होकली ने कहा, ' हमने यह निर्णय लेने से पहले कई सारे पहलुओं पर चर्चा की है.... और एक लंबी चर्चा के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने होबार्ट को मेजबान चुना है'.
 

Advertisement

होबार्ट में आखिरी टेस्ट मैच नवंबर 2016 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट मैच पारी और 80 रनों से जीता था. इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है, खेले गए 13 टेस्ट मैच में 9 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं और 2 में हार का सामना करना पड़ा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 2011 में और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2016 में ऑस्ट्रेलिया को हार मिली थी. 

पहले एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को बुरी तरह से पटखनी दी है, ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया. ट्रेविस हेड को उनकी आक्रामक शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है. एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट 16 दिसंबर से एडिलेड, तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न, चौथा टेस्ट 5 जनवरी से सिडनी और 14 जनवरी से पांचवा टेस्ट होबार्ट में खेला जाएगा. 
 

 

Advertisement
Advertisement