scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

टेस्ट सीरीज से पहले इस AUS ओपनर ने कहा, भारतीय गेंदबाजों से टक्कर को तैयार

India vs Australia
  • 1/6

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू को लेकर बनी हाइप से विल पुकोवस्की काफी रोमांचित है और ऑस्ट्रेलिया का यह उभरता बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना करने का बेताबी से इंतजार कर रहा है. जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी हैं.

India vs Australia
  • 2/6

वहीं, स्पिन की कमान रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव के हाथ में होगी. पुकोवस्की ने कहा, ‘इन गेंदबाजों ने पूरी दुनिया में धूम मचा रखी है. मैने सोचा भी नहीं था कि एक दिन इनका सामना करूंगा, लेकिन अब यह सच होने जा रहा है.’

India vs Australia
  • 3/6

विल पुकोवस्की ने कहा, ‘मैं मानसिक रूप से पूरी तरह से तैयार हूं. मौका मिलने पर मैं अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करूंगा.’  

Advertisement
India vs Australia
  • 4/6

यह पूछने पर कि सीनियर टीम में खिलाड़ियों के चोटिल होने से क्या भारत ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए के लिए उतरते समय कम दबाव होगा, उन्होंने कहा कि सीनियर टीम में जगह पाने के लिए अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा. 

India vs Australia
  • 5/6

विल पुकोवस्की ने कहा,‘आपसे हमेशा अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जाती है. मुझे फर्क नहीं पड़ता कि हालात क्या हैं, मुझे बस अच्छा खेलना है.’ 

India vs Australia
  • 6/6

पुकोवस्की ने कहा कि आगामी टेस्ट सीरीज पिछली की तुलना में अधिक प्रतिस्पर्धी होगी. उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है कि पिछली सीरीज भी काफी प्रतिस्पर्धी थी. दो अच्छी टीमें आमने सामने हों तो ऐसा ही होता है. मुझे लगता है कि इस बार प्रतिस्पर्धा और कड़ी होगी, क्योंकि अब टीम में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ भी हैं.’ 

Advertisement
Advertisement