scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

IPL: धोनी ने मारा दूसरा सबसे लंबा छक्‍का, ये बल्‍लेबाज है आगे

IPL: धोनी ने मारा दूसरा सबसे लंबा छक्‍का, ये बल्‍लेबाज है आगे
  • 1/10
आईपीएल के 11वें सीजन के 30वें मैच में चेन्‍न्‍ई के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी का जलवा देखने को मिला. चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 13 रनों से मात दी.
IPL: धोनी ने मारा दूसरा सबसे लंबा छक्‍का, ये बल्‍लेबाज है आगे
  • 2/10
धोनी ने इस मैच में कई रेकॉर्ड तोड़ द‍िए. छक्‍कों के मामले में भी धोनी नंबर 2 पर पहुंच गए हैं.
IPL: धोनी ने मारा दूसरा सबसे लंबा छक्‍का, ये बल्‍लेबाज है आगे
  • 3/10
धोनी के बैट से सोमवार के मैच में इस सीजन का दूसरा सबसे लंबा छक्‍का निकला है.
Advertisement
IPL: धोनी ने मारा दूसरा सबसे लंबा छक्‍का, ये बल्‍लेबाज है आगे
  • 4/10

धोनी ने 108 मीटर लंबा छक्‍का मारा. उनसे आगे स‍िर्फ एबी डि विल‍ियर्स है. एबी डि विल‍ियर्स ने 111 मीटर लंबा छक्‍का मारा है.
IPL: धोनी ने मारा दूसरा सबसे लंबा छक्‍का, ये बल्‍लेबाज है आगे
  • 5/10
धोनी इस आईपीएल सीजन में उसी रंग में नजर आ रहे हैं, जैसे वे अपने कर‍ियर के शुरुआत में खेलते थे.
IPL: धोनी ने मारा दूसरा सबसे लंबा छक्‍का, ये बल्‍लेबाज है आगे
  • 6/10
सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगाने के मामले में भी धोनी 20 छक्‍कों के साथ 5वें नंबर पर हैं. एक नंबर पर चल रहे गेल से सिर्फ 3 छक्‍के ही पीछे हैं.
IPL: धोनी ने मारा दूसरा सबसे लंबा छक्‍का, ये बल्‍लेबाज है आगे
  • 7/10
सोमवार को भी धोनी ने 200 से अध‍िक स्‍ट्राइक रेट से रन बनाए.
IPL: धोनी ने मारा दूसरा सबसे लंबा छक्‍का, ये बल्‍लेबाज है आगे
  • 8/10
धोनी 8 मैच में 286 रन के साथ इस सीजन सबसे ज्‍यादा रन बनाने के मामले में 5वें नंबर पर हैं.
IPL: धोनी ने मारा दूसरा सबसे लंबा छक्‍का, ये बल्‍लेबाज है आगे
  • 9/10
कप्‍तान के रूप में रन बनाने के मामले में माही ने गौतम गंभीर को इस मामले में पीछे छोड़ा. गंभीर के कप्‍तान के रूप में 3518 रन थे. 22 बॉल में 51 रन की पारी के बाद धोनी के 3536 रन हो गए हैं.
Advertisement
IPL: धोनी ने मारा दूसरा सबसे लंबा छक्‍का, ये बल्‍लेबाज है आगे
  • 10/10
कमेंटेटर्स ने बताया कि धोनी आजकल लगातार जिम में पसीना बहा रहे हैं. वे रोजाना 3 घंटे से ज्‍यादा जिम में पसीना बहा रहे हैं. यही वजह है कि एक बार फ‍िर धोनी लंबे छक्‍के लगा रहे हैं. सोमवार को भी उन्होंने इस आईपीएल का दूसरा सबसे लंबा छक्‍का लगाया.
Advertisement
Advertisement