रविवार को वो मुकाबला होगा, जिसका पूरे क्रिकेट जगत को बेसब्री से इंतजार रहता है. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारत को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भिड़ना है. क्रिकेट जगत में अमूमन इस मैच को महामुकाबले का नाम दिया जाता है और इसे लेकर मैदान के अंदर और बाहर, दोनों देशों की सीमाओं के अंदर और सीमाओं के आसपास जबरदस्त रोमांच और उत्साह रहता है.