scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

WC: छक्का मारकर खोल दिया गेंद का धागा, तोड़ दी स्टेडियम की छत

WC: छक्का मारकर खोल दिया गेंद का धागा, तोड़ दी स्टेडियम की छत
  • 1/8
वर्ल्ड कप के एक अहम मुकाबले में सोमवार को शाकिब अल हसन के हरफनमौला प्रदर्शन के बल पर बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से रौंद कर रख दिया. इस हाई स्कोरिंग मैच में सबकी नजरें एक शॉट पर टीकी रह गईं. यह शॉट था वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन का.
WC: छक्का मारकर खोल दिया गेंद का धागा, तोड़ दी स्टेडियम की छत
  • 2/8
निकोलस पूरन 12 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी उन्होंने 30वें ओवर की पहली गेंद पर शॉट खेला और गेंद को हवा में बाउंड्री के पार पहुंचा दिया. दिलचस्प यह रहा कि उनके इस छक्के ने स्टेडियम के छत को तोड़ डाला.
WC: छक्का मारकर खोल दिया गेंद का धागा, तोड़ दी स्टेडियम की छत
  • 3/8
रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद छत के जिस हिस्से पर गिरी वहां बड़ा छेद हो गया था. यही नहीं, इस शॉट के बाद गेंद के धागे भी बाहर आ गए थे, जिसके बाद अंपायर ने गेंद को बदल दिया. यह वीडियो लोगों ने बार-बार देखा. निकोलस पूरन ने 30 गेंदों पर 1 छक्का और 1 चौका लगाकर 25 रन बनाए और शाकिब अल हसन की गेंद का शिकार हो गए.
Advertisement
WC: छक्का मारकर खोल दिया गेंद का धागा, तोड़ दी स्टेडियम की छत
  • 4/8
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 8 विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए जबकि बांग्लादेश ने इस लक्ष्य को 41.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया.
WC: छक्का मारकर खोल दिया गेंद का धागा, तोड़ दी स्टेडियम की छत
  • 5/8
मैच के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने माना कि बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में उनकी टीम ने 40-50 रन कम बनाए. बांग्लादेश ने सोमवार को यहां खेले गए विश्व कप के मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की.
WC: छक्का मारकर खोल दिया गेंद का धागा, तोड़ दी स्टेडियम की छत
  • 6/8
होल्डर ने मैच के बाद कहा, 'हमने करीब 40-50 रन कम बनाए. पिच पूरे दिन बेहतरीन रही, बस हम रन नहीं बना पाए. इसके अलावा, हम अनुशासन के साथ गेंदबाजी भी कर सकते थे और हमने फील्डिंग में भी गलतियां की.'
WC: छक्का मारकर खोल दिया गेंद का धागा, तोड़ दी स्टेडियम की छत
  • 7/8
होल्डर ने कहा, 'टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करना मुश्किल हो सकता था, लेकिन हमने पहले 10 ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया. हम ऐसी स्थिति में थे जहां से लय हासिल नहीं कर पाए, हमें बीच के ओवरों में लय पकड़नी चाहिए थी. हमें अंतिम ओवरों में बहुत कुछ करना पड़ा.'
WC: छक्का मारकर खोल दिया गेंद का धागा, तोड़ दी स्टेडियम की छत
  • 8/8
उन्होंने गेंदबाजों के विकेट नहीं ले पाने पर भी दुख जाहिर किया. होल्डर ने कहा, 'हमें विकेट नहीं मिले और हमने एक-दो मौके भी गंवाए. हमने स्टंप के टॉप को हिट करने का प्रयास किया, लेकिन उसमें कामयाब नहीं हो पाए. कोई बहाना नहीं है. हमने थोड़ा और अनुशासन दिखाना चाहिए था.' विश्व कप में वेस्टइंडीज का अगला मुकाबला शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा. (यहां क्लिक कर देखें छत तोड़ने वाले शॉट का वीडियो )
Advertisement
Advertisement