इसरो ने शनिवार को श्रीहरिकोटा से गगनयान मिशन के क्रू मॉड्यूल की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग की. इस मौके पर इसरो चीफ एस सोमनाथ ने कहा कि मुझे TV-D1 मिशन की सफलटा पर बहुत खुशी हो रही है. इसका उद्देश्य टेस्ट व्हीकल के माध्यम से गगनयान मिशन के लिए क्रू एस्केप सिस्टम का प्रदर्शन करना था. देखें ये वीडियो.