ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का एक्स-4 (Axiom 04) मिशन, जो 8 जून, 10 जून और 11 जून को टाला जा चुका है. लॉन्च की अगली तारीख अब स्पेसएक्स की टीम बताएगी. पहले मौसम वजह बना, फिर LOX लीकेज. जिसकी वजह से बार-बार देरी का सामना कर रहा है. आइए समझते हैं कि LOX क्या है? क्यों लीक होता है? इसका उपयोग क्या है?
LOX क्या है?
LOX का मतलब लिक्विड ऑक्सीजन (Liquid Oxygen) है. यह ऑक्सीजन का एक रूप है, जो बहुत कम तापमान (-183 डिग्री सेल्सियस) पर तरल अवस्था में होता है. अंतरिक्ष मिशनों में LOX रॉकेट इंजनों को चलाने के लिए ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. यह ऑक्सीजन प्रदान करता है, जो रॉकेट के ईंधन (जैसे केरोसिन या हाइड्रोजन) को जलाने के लिए जरूरी है.
यह भी पढ़ें: शुभांशु शुक्ला का अंतरिक्ष मिशन फिर टला, लिक्विड ऑक्सीजन लीक के चलते Axiom-4 मिशन पर लगा ब्रेक
LOX का उपयोग
LOX का मुख्य उपयोग रॉकेट इंजनों में ऑक्सीडाइजर के रूप में होता है. जब रॉकेट लॉन्च होता है, तो LOX और ईंधन को मिलाकर जलाया जाता है, जिससे बहुत ज्यादा ऊर्जा पैदा होती है. रॉकेट ऊपर उठता है. LOX के बिना रॉकेट इंजन काम नहीं कर सकते, क्योंकि ऑक्सीजन की जरूरत होती है ईंधन को जलाने के लिए. उदाहरण के लिए...
यह भी पढ़ें: शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर करेंगे 7 प्रयोग... जानिए कौन से?
क्यों लीक होता है LOX?
LOX लीकेज की कई वजहें हो सकती हैं...
हालिया LOX लीकेज
एक्स-4 मिशन में LOX लीकेज की समस्या 11 जून 2025 को सामने आई, जब लॉन्च से कुछ घंटे पहले फाल्कन 9 रॉकेट में LOX लीकेज की रिपोर्ट मिली. इसकी वजह से लॉन्च को टालना पड़ा. यह समस्या स्पेसएक्स के लिए नई नहीं है, क्योंकि पहले भी LOX लीकेज की घटनाएं हुई हैं...
जुलाई 2024: फाल्कन 9 के दूसरे स्टेज में LOX लीकेज के कारण स्टारलिंक सैटेलाइट्स का मिशन फेल हो गया. इसने स्टारलिंक्स को बहुत नीचे की कक्षा में छोड़ दिया था. वे पृथ्वी पर गिर गए.
यह भी पढ़ें: शुभांशु शुक्ला का अंतरिक्ष मिशन भारत के लिए कितना अहम? जानिए ISRO साइंटिस्ट से
मई 2024: एक अन्य मिशन में LOX लीकेज की वजह से लॉन्च डिले हुआ, लेकिन बाद में इसे ठीक कर लिया गया.
2023: स्पेसएक्स ने LOX प्यूरिटी (शुद्धता) की जांच के लिए कई टेस्ट किए, क्योंकि कम प्यूरिटी वाले LOX से इंजन की परफॉर्मेंस प्रभावित हो सकती है.
LOX लीकेज के प्रभाव
LOX लीकेज रॉकेट लॉन्च पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है...
LOX लीकेज एक गंभीर समस्या है, जो अंतरिक्ष मिशनों को प्रभावित कर सकती है. एक्स-4 मिशन में यह समस्या लॉन्च को टालने का कारण बनी, लेकिन स्पेसएक्स और नासा की टीमें इसे ठीक करने पर काम कर रही हैं. LOX रॉकेट इंजनों के लिए जरूरी है, लेकिन इसकी लीकेज से सुरक्षा और मिशन की सफलता पर असर पड़ता है. आने वाले समय में, इन समस्याओं को दूर करने के लिए और तकनीकी सुधार किए जाएंगे.