scorecardresearch
 

धौली गंगा में कृत्रिम झील... एक्सपर्ट बोले- हो सकता है बड़ा खतरा, प्रशासन अलर्ट

उत्तराखंड के चमोली जिले की नीति घाटी में तमक गांव के पास धौली गंगा नदी पर बनी कृत्रिम झील फिर सुर्खियों में है. अगस्त की आपदा से बनी यह झील अब फैल रही है. जलस्तर बढ़ रहा है. स्थानीय लोग अफवाह बताते हैं, लेकिन प्रशासन एसडीआरएफ के साथ सतर्क है. विशेषज्ञ प्रो. एमपीएस बिष्ट ने 350 मीटर लंबी झील को खतरा बताया है. सर्दियों में निकासी की योजना.

Advertisement
X
ये है उस झील की कॉम्बो फोटो जो चमोली जिले की धौली गंगा नदी पर बनी है. (Photo: ITG)
ये है उस झील की कॉम्बो फोटो जो चमोली जिले की धौली गंगा नदी पर बनी है. (Photo: ITG)

चमोली जिले के नीति घाटी के तमक गांव में धौली गंगा नदी पर बनी कृत्रिम झील एक बार फिर चर्चा में है. यह झील पिछले सालों की प्राकृतिक आपदाओं से बनी थी. अब यह तेजी से फैल रही है, जिससे स्थानीय लोग डर रहे हैं. लेकिन कुछ लोग इसे महज अफवाह बता रहे हैं. प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है.

पिछली आपदा की यादें ताजा

31 अगस्त की रात को नीति घाटी के तमक में बादल फटने से भारी तबाही हुई थी. भारत-चीन सीमा से जुड़ने वाला एकमात्र रास्ता बंद हो गया. बॉर्डर रोड को जोड़ने वाला आरसीसी पुल पूरी तरह टूट गया. भारी मलबा तमक नाले से बहकर आया और धौली गंगा में गिर गया. इससे नदी में कृत्रिम झील बन गई.

यह भी पढ़ें: भारत की 'एक्सरसाइज त्रिशूल'... क्या डरा हुआ पाकिस्तान, पहले नोटैम फिर नौसेना के लिए दी वॉर्निंग

तुरंत एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें पहुंचीं. उन्होंने झील का जायजा लिया और पानी निकाल दिया. अच्छी निकासी होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली. सितंबर के शुरुआती दिनों में एसडीआरएफ और जिला प्रशासन ने इसे सुरक्षित घोषित कर दिया था.

अब क्या खतरा बढ़ रहा है?

अब झील फिर से सुर्खियों में है. पानी साफ हो गया है और झील विशाल रूप ले चुकी है. रंग नीला और साफ दिख रहा है. लेकिन लगातार पानी निकलने के बावजूद जल स्तर बढ़ रहा है. झील का मुहाना (निकासी का रास्ता) संकरा होने से क्षेत्रफल भी फैल रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर 2.0 होगा और घातक और खुफिया... भारत कल लॉन्च करेगा 'समुद्र की आंख'

सर्दियों में पानी कम हो जाएगा, लेकिन गर्मियों में हिमस्खलन, ग्लेशियर पिघलना और भारी बारिश से यह झील फिर से खतरनाक हो सकती है. आसपास के गांवों और सड़कों पर खतरा मंडरा रहा है.

स्थानीय लोगों का दावा: डरने की कोई बात नहीं

तमक क्षेत्र के लोग कहते हैं कि झील बनने की खबर अफवाह है. भारी बारिश में पहाड़ से मलबा गिरा था, जिससे नदी का बहाव थोड़ा धीमा हो गया. लेकिन पानी लगातार बह रहा है और कोई बड़ा अवरोध नहीं है.

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर में जीत दिलाने वाली मिसाइल और मंगाएगी भारतीय वायुसेना

स्थानीय निवासी नरेंद्र रावत, दीपक रावत, रघुवीर सिंह और हरेंद्र राणा ने बताया कि मौके पर सब सामान्य है. झील जैसा कुछ नहीं बना.

प्रशासन की सतर्कता: टीमें सक्रिय

प्रशासन किसी जोखिम को नजरअंदाज नहीं कर रहा. जिलाधिकारी गौरव कुमार ने तुरंत एसडीआरएफ की टीम और अधिकारियों को भेजा. जोशीमठ के एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ठ ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ें: जिससे तबाह हो गया था स्विट्जरलैंड का ब्लैटेन गांव... अब वो ग्लेशियर ही नहीं बचा

उन्होंने कहा कि झील बनी थी तो हमने पानी निकाला था. अब भी निगरानी जारी है. सर्दियों में पानी कम होगा, तब मुहाने को चौड़ा करेंगे. जरूरत पड़ने पर और काम करेंगे. फिलहाल सब नियंत्रण में है. विशेषज्ञ झील की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

Advertisement

खबर कैसे फैली? विशेषज्ञ की चिंता

यह हलचल हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के भूगर्भ विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. एमपीएस बिष्ट के बयान से शुरू हुई. 25 से 28 अक्टूबर के बीच उन्होंने तमक नाले के पास जाकर देखा. झील की लंबाई करीब 350 मीटर है. प्रो. बिष्ट ने बताया कि अगस्त में भारी बारिश और हिमस्खलन से 50 मीटर लंबा आरसीसी पुल बह गया. इससे नदी का बहाव रुक गया और पानी ठहरने लगा. कुछ रिसाव हो रहा है, लेकिन यह गंभीर खतरा है.

उन्होंने चेतावनी दी कि क्षेत्र का भूगर्भीय ढांचा नाजुक है. पुरानी मोरेन (मलबे की ढेरियां) आसानी से खिसक जाती हैं. नीति घाटी में भूस्खलन, बाढ़ और हिमस्खलन आम हैं. धौली गंगा को अलकनंदा की सबसे खतरनाक नदियों में गिना जाता है. इसके इतिहास में 1970 का ढाक नाला हादसा, तपोवन, ऋषि गंगा, रैणी, जोशीमठ और तमंग जैसी कई आपदाएं हुई हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement