scorecardresearch
 
Advertisement
साइंस न्यूज़

बाढ़ से तबाह PAK, घुटनों तक कीचड़, 10 लाख लोग बेघर... भारत की नदियों को ठहराया जिम्मेदार

pakistan floods
  • 1/8

पाकिस्तान पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश से जूझ रहा है. पंजाब प्रांत में बाढ़ से 10 लाख से ज्यादा लोग विस्थापित हो चुके हैं. प्रांतीय आपदा प्राधिकरण ने कहा कि भारी बारिश से बाढ़ आई. सेना की मदद से बचाव कार्य चल रहे हैं. Photo: Reuters

pakistan floods
  • 2/8

पंजाब में 1.67 लाख से ज्यादा लोग विस्थापित. 40 हजार ने स्वेच्छा से घर छोड़े. अगस्त के आधे महीने तक 802 लोग मारे गए. फसलें नष्ट, सड़कें बंद.  चेनाब नदी उफान पर है. भारत ने कश्मीर के डैम से पानी छोड़ा, जिससे डाउनस्ट्रीम बाढ़ की चेतावनी दी. Photo: Reuters

pakistan floods
  • 3/8

भारी बारिश से पाकिस्तान में 10 लाख विस्थापित, जबकि भारत ने चेतावनी देकर मदद की. जलवायु परिवर्तन से ऐसी समस्याएं बढ़ेंगी, इसलिए इंडस ट्रीटी जैसे समझौतों को मजबूत करना जरूरी. Photo: AP

Advertisement
pakistan floods
  • 4/8

पाकिस्तान ने इसे भारत का दोष बताया, लेकिन यह मॉनसून का हिस्सा है. लाहौर और अन्य शहरों में जलभराव है. वाघा पर भी यही समस्या है. पाकिस्तान ने सैंड बैग्स लगाए, लेकिन पानी बहा ले गया. यह बाढ़ 2022 की बाढ़ की याद दिलाती है, जब पाकिस्तान का 1/3 हिस्सा डूब गया था. Photo: Reuters

pakistan floods
  • 5/8

वाघा बॉर्डर पर दैनिक झंडा उतारने की परेड के दौरान पाकिस्तान का साइड कीचड़ भरे घुटने लंबे पानी में डूबा नजर आया, जबकि भारतीय साइड साफ-सुथरा था. एक वायरल वीडियो में पाकिस्तानी रेंजर्स घुटनों में पानी खड़े दिखे, जिससे पाकिस्तान शर्मिंदा हो गया. Photo: Reuters

pakistan floods
  • 6/8

पाकिस्तान ने इसका दोष भारतीय तरफ ग्रैंड ट्रंक रोड (जीटी रोड) की ऊंचाई पर डाला, जिससे पानी उसके साइड में बहकर जमा हो गया. लेकिन सच्चाई यह है कि भारत ने पहले ही रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और बेहतर ड्रेनेज मैनेजमेंट लागू कर लिया है, जिससे पानी भराव रोका जा सका. Photo: Reuters

pakistan floods
  • 7/8

पाकिस्तान पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश से जूझ रहा है. उसके साइड पर परेड एरिया कीचड़ भरे पानी में डूबा हुआ है. सैंड बैग्स कुछ जगहों पर लगाए गए हैं, लेकिन भारतीय साइड पर अंतरराष्ट्रीय गेट्स के पास छोटे क्षेत्र को छोड़कर कोई पानी नहीं. Photo: Reuters

pakistan floods
  • 8/8

वाघा बॉर्डर पर यह घटना भारत-पाकिस्तान तनाव को बढ़ा सकती है. अप्रैल 2025 के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने इंडस वाटर्स ट्रीटी सस्पेंड कर दिया, जिससे पाकिस्तान पर पानी का दबाव पड़ा. पाकिस्तान ने इसे जंग का नाम दिया. Photo: AP

Advertisement
Advertisement