आज ज्योतिषी प्रवीण मिश्र आपको बतलाने जा रहे हैं धन की प्राप्ति के लिए सरल उपाय. शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं और 11 कन्याओं को प्रसाद और दक्षिणा दें, 21 शुक्रवार तक लगातार ये उपाय करें. आप अपने घर में मंदिर में भी मां लक्ष्मी को भोग लगा सकते हैं और यदि घर के आपपास कोई मंदिर हो, जिसमें मां लक्ष्मी की प्रतिमा हो तो वहां जाकर भोग लगाकर कन्याओं को प्रसाद बांट लगा सकते हैं. जब कन्याओं को प्रसाद या दक्षिणा बांट रहें हो तो मन में ये आस्था रखें कि साक्षात लक्ष्मी जी को भोग लगा रहे हैं. बहुत ही विनम्रता और कृतज्ञता के साथ इस उपाय को करना है. इस उपाय से मां लक्ष्मी की कृपा आपपर होगी और धन की कमी नहीं रहेगी.