scorecardresearch
 

जानें, शनि ग्रह की शांति के आसान उपाय

शनिदेव को ग्रह माना गया है और इनके प्रकोप से बचने के लिए लोग कई तरह के पूजा-पाठ करते हैं लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि शनिदेव आपके किन कामों से प्रसन्‍न होते हैं...

Advertisement
X
शनिदेव
शनिदेव

न्याय के देवता शनिदेव को खुश करना आसान नहीं है. लेकिन अगर शनिदेव खुश हो गए तो समझिए आपको समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा. शनिदेव कर्मों का फल देते हैं और कई बार ग्रहों की दशा खराब होने से भी इंसान को उसके कठिन परिश्रम का फल नहीं मिल पाता.

लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि शनिदेव की कुदृष्टि आप पर है. अपने मन से यह धारणा निकाल दें कि सारे दुखों का कारण शनि ग्रह ही हैं. शनि ग्रह किसी कार्य को देर से करवाते हैं, परंतु कार्य अत्यंत सफल होता है.

काले उड़द की दाल के दान से प्रसन्न होते हैं शनिदेव...

आइए जानें, शनि ग्रह की शांति के कुछ आसान से उपाय...

- भगवान शंकर पर काले तिल और कच्चा दूध प्रतिदिन चढ़ाना चाहिए. यदि शिवलिंग पीपल वृक्ष के नीचे हो तो अति उत्तम.

Advertisement

- सुंदरकांड का पाठ सर्वश्रेष्ठ फल प्रदान करता है.

- काले उड़द जल में प्रवाहित करें और गरीबों को दान भी करें.

धोखेबाजों से बचाएंगे भैरव जी, आज ऐसे करें पूजा

-  प्रत्‍येक मंगलवार और शनिवार को भैरव साधना और मंत्र-जप करें.

- मां भगवती काली की आराधना करने से अत्यंत शुभ फल प्राप्त होते हैं.

संभल कर करेंगे दान तो नहीं होगा नुकसान

- घर में संध्या के समय गुगल की धूप दें.

- मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें और पीपल के पेड़ पर दीपक जलाएं. इन उपायों को करने से शनि ग्रह की शांति होती है.

Advertisement
Advertisement