कई बार गलत दान से अच्छे ग्रह भी बुरे परिणाम देने लगते हैं. इंसान नासमझी या भूल से ऐसी वस्तुओं का दान कर देता है, जो फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकती हैं इसलिए आज हम आपको बताएंगे उन चीजों के बारे में जिनके दान से आपका कल्याण होगा. लेकिन यही दानशीलता आपका नुकसान भी कर सकती है. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो अगर कोई दान आपके राशि या लग्न के अनुकूल ना हो तो आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए दान करने से पहले आइए जान लेते हैं कि किन लग्नों में किन चीज़ों और किन ग्रहों का दान नहीं करना चाहिए.
कौन से दान से हो सकता है नुकसान
- मेष - सूर्य का दान न करें , मीठी चीज़ों के दान से बचें
- वृष - शनि का दान न करें , लोहा दान न करें
- मिथुन - शुक्र का दान न करें , हरी चीज़ों के दान से बचें
- कर्क - चन्द्रमा का दान न करें , सोने के दान से बचें
- सिंह - मंगल का दान न करें , भूमि या मिटटी की चीज़ों के दान से बचें
- कन्या - बुध का दान न करें , दूध के दान से बचें
- तुला - शनि का और काली चीज़ों का दान कभी ना करें
- वृश्चिक - मंगल का और पीली चीज़ों का दान न करें
- धनु - सूर्य का और मीठी चीज़ों का दान कभी न करें
- मकर - शुक्र का और तेल का दान न करें
- कुम्भ - शनि का और हरी चीज़ों का दान कभी न करें
- मीन - मंगल का और लाल चीज़ों का दान न करें
तो अब कोई भी दान करने से पहले सावधान हो जाएं और अपने लग्न के मुताबिक ही दान करें.फिर जीवन में लाभ ही लाभ मिलेगा.