scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 05 जुलाई 2020: मीन राशि वालें होंगे कामयाब, इन 3 राशि के लोगों की बढ़ेगी परेशानी

टैरो राशिफल 05 जुलाई 2020: मीन राशि के लोगों के जीवन में कुछ परेशानियां चल रही हैं, तो समझ लीजिए आज वो खत्म हो जाएंगी. नए कार्य की शुरुआत करने से सफलता मिलेगी. जबकि मिथुन, कर्क और सिंह राशि के लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. कर्क राशि के लोगों को अचानक किसी को खोने की ख़बर मायूस कर सकती है. सिंह राशि के लोगों का गलत निवेश से मानसिक तनाव बढ़ सकता है. श्रुति द्विवेदी से राशि के अनुसार जानिए रविवार का टैरो राशिफल.

Advertisement
X
Tarot Rashifal 05 July 2020 (आज का टैरो राशिफल)
Tarot Rashifal 05 July 2020 (आज का टैरो राशिफल)

1- मेष राशि

आज के दिन आपको वाद-विवाद से बचने जरूरी है. हो सकता है किसी बात को लेकर बहस में आप बहुत ज़्यादा उलझ जाएं. जिसका परिणाम ख़ास नहीं होगा.

2- वृष राशि

कई कामों को लेकर आज का दिन आपका अच्छा रहेगा. आज आपको कोई ऐसा अवसर मिलेगा जिसकी आप बहुत दिनों से तलाश कर रहे थे. सुख का अनुभव होगा.

3- मिथुन राशि

आज के दिन मन में बेचैनी और हताशा बढ़ सकती है. छोटी बातों को लेकर तनाव हो सकता है. आपको तनाव के बीच मानसिक संतुलन बनाने का प्रयास करना है.

4- कर्क राशि

आज के दिन आपकी कई चीज़ें अचानक टूट सकती हैं. हो सकता है कोई संबंध अचानक खराब हो जाए या फिर किसी अपने को खोने की ख़बर आपको मायूस कर दे.

लव राशिफल 05 जुलाई 2020: धनु राशि वालों के संबंधों में होगा सुधार, इन 4 राशि के लोगों की होगी तकरार

Advertisement

5- सिंह राशि

आप में से कई लोगों का धन कहीं फंस चुका है, जो आपकी परेशानी का कारण बन सकता है. इसके अलावा कोई गलत निवेश होने से मानसिक तनाव बढ़ सकता है.

6- कन्या राशि

बहुत दिनों से आप किसी प्रस्ताव का इंतज़ार कर रहे थे तो समझ लीजिए आज आपको अच्छी खबर मिलेगी. आपमें से कई लोगों के लिए आज का दिन बहुत रोमांटिक भी रहेगा.

7- तुला राशि

बहुत दिनों से कुछ नया काम शुरू करना चाहते थे तो आज उसकी शुरुआत कर सकते हैं. काम में परिजनों के सहयोग से सफलता और धन लाभ मिलेगा.

8- वृश्चिक राशि

इस समय आपको किसी भी प्रकार का अहम निर्णय नहीं लेना है. नौकरी में सफलता मिलेगी और पारिवारिक सुख का अनुभव होगा. समय आपके लिए ठीक है.

9- धनु राशि

इस समय आपको आर्थिक संतुलन बनाए रखने की जरूरत है. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें. पारिवारिक सहयोग और जीवनसाथी का समर्थन प्राप्त होगा.

10- मकर राशि

जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग और प्रेम मिलेगा. आपमें से जो लोग अविवाहित हैं, उनके जीवन में भी आज के दिन प्रेम दस्तक देगा. मन में खुशी रहेगी.

11- कुंभ राशि

आप में से कई लोगों के मन में आलस्य रहेगा. यदि आप आलस से बाहर निकलकर कार्य करने का प्रयास करेंगे तो आपके लिए बेहतर रहेगा.

Advertisement

12- मीन राशि

यदि आपके जीवन में कुछ परेशानियां चल रही हैं, तो समझ लीजिए आज वो खत्म हो जाएंगी. नए कार्य की शुरुआत करने से सफलता मिलेगी.

Advertisement
Advertisement