scorecardresearch
 

कालसर्प दोष से छुटकारा पाने का ये है आसान तरीका

अगर किसी ज्योतिषी ने या जानकार ने आपकी कुंडली में कालसर्प दोष होने की बात कही है तो घबराएं नहीं. उससे बचने का उपाय है और वाे भी बहुत आसान. जानिये क्या है उपाय...

Advertisement
X
कालसर्प दोष
कालसर्प दोष

कालसर्प दोष का नाम सुनकर ही लोग परेशान हो जाते हैं. लेकिन यदि आपकी कुंडली में कालसर्प दोष है तो उसे समझने की जरूरत हैं, परेशान होने की नहीं. छोटे-छोटे उपाय करके आप कालसर्प दोष से मुक्ति पा सकते हैं.

कैसे जानें कि आपके ऊपर कालसर्प दोष का प्रभाव है

यदि जीवन में संघर्ष बहुत ज्यादा हो, बार-बार बनते-बनते काम रह जाते हों या ज्योतिष की भाषा में कहें तो सारे ग्रह राहु-केतु के बीच हों तो कालसर्प दोष होता है.

मूर्ति और लिंग दोनों रूपों में पूजे जाते हैं श‍िव

कैसे बचें कालसर्प दोष से

जीवन से दुख दूर हो जाएं, धन-दौलत आपको मिलें और सपने साकार हों इसके लिए

- नहाते समय मुख पूर्व की ओर रखें

गहनों से चमक सकती है आपकी किस्मत

- सूर्योदय और सूर्यास्त के समय कुछ ना खाएं, जल ग्रहण कर सकते हैं

Advertisement

- प्रतिदिन शिवजी का जल से अभिषेक करें और बेलपत्र चढ़ाएं

- शिवलिंग पर चांदी का नाग अर्पित करें

- शिवरात्रि पर शिवजी का महाअभिषेक करवाएं

- घर में मोरपंख रखें

- शेषनाग पर लेटे हुए विष्णु जी का चित्र अपने मोबाइल और लैपटॉप में लगाएं या अपने घर पर ऐसे लगाएं की घर में घुसते समय दर्शन हो

जानें शरीर के तिलों का रहस्य...

- लाल चंदन, सुपारी, मूंगा, कमलगट्टा पर कलावा लपेट कर पूजा स्थान पर रखें और पूजन करें

- सुबह और शाम को हनुमान चालीसा का पाठ करें

- शाम के समय शिवालय में शिवजी के सामने घी का दीपक जलाएं

- धार्मिक स्थान या जरुरतमंद को जल और अन्न का दान करें

यदि काल सर्प दोष का प्रभाव हो तो क्या ना करें

- पैर फैला कर भोजन ना करें

- थाली में झूठन ना छोड़ें

- भोजन के बाद पेट पर हाथ ना फेरें

- अपने कर्म से किसी का दिल ना दुखाएं

Advertisement
Advertisement